आजमगढ़। जनपद में आवासीय विश्वविद्यालय की माँग को लेकर शुक्रवार को विश्वविद्यालय अभियान के तत्वावधान में संकल्प जुलूस निकाला गया जो नगर के डीएवी कालेज से पहाड़पुर, पाण्डेय बाजार, पुरानी कोतवाली, चौक ,बड़ादेव, अग्रसेन तिराहा होते हुए कलेक्ट्रेट चौक पहुँच कर समाप्त हुआ। जुलुस में जमकर विश्वविद्यालय स्थापना के समर्थन में नारे बाजी की गयी । संकल्प जुलूस में शशि कुमार, गौरव श्रीवास्तव, तरूण यादव सुल्तान, लालजीत यादव, छात्र नेताओं ने विपिन यादव, ऋषभ राय, राकेश गाँधी, डॉ. सुजीत कुमार, दुर्ग विजय यादव, राजेन्द्र सिंह, श्वि बोधन उपाध्याय, मुकेश गोंड, मनोज साहनी, दीपक यादव, विशाल सिंह, धर्मेन्द्र दिनेश, अभिषेक , श्रवण कुमार गोंड, सुधीर, संदीप कुमार, संजय यादव, रितेश यादव, विशाल आर्य, बालचन्द यादव, अमित कुमार सिंह, अभिषेक अस्थाना, मणिन्दर सिंह, डॉ. प्रकाश श्रीवास्तव सहित अनेक युवा शामिल रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment