जहानागंज/आजमगढ़: थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव मे आई बारात में गाड़ी सहित डीजे को पुलिस ने सीज करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि गुरूवार की शाम को जहानागंज थानाध्यक्ष अंगद तिवारी क्षेत्र भ्रमण पर थे। उसी दौरान सड़क पर बज रहे डीजे को पुलिस ने रोका और परमिशन पत्र मांगा। परमिशन पत्र न होने के कारण पुलिस ने वाहन,डीजे साथ ही तीन लोगो को गिरफ्तार किया। जिसंमें मनोज राजभर पुत्र रामकरण राजभर निवासी भुसुआ थाना रानीपुर, जिला मऊ,रमाकांत पुत्र माकंर्डेय ग्राम पलिया थाना रानीपुर, मऊ एवं विजयनंद राम पुत्र इंद्र पति राम धनहुआ थाना जहानागंज का निवासी है। यह लोग बिना परमिशन के डीजे मैजिक पर लगा कर जहानागंज थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव में बजा रहे थे। पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए गाड़ी चालक सहित डीजे बजाने वालों को थाने लाया और 3 लोगों के खिलाफ ध्वनि प्रदूषण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया और गाड़ी को सीज कर दिया।
Blogger Comment
Facebook Comment