लालगंज/आजमगढ़। देवगांव कोतवाली क्षेत्र के सराय गांव में शुक्र वार की दोपहर में एक पांच वर्षीय बालक खेल रहा था तभी सामने से आ रही बाइक की चपेट में आ गया, जिससें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। चीख पुकार सून परिजन आनन फानन में उसे उपचार के लिए सीएचसी ले गये जहां डाक्टर ने बालक को मृत घोषित कर दिया। परिजन मे कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार देवगांव कोतवाली क्षेत्र के कोटा गांव निवासी श्रवण मिश्रा का 5 वर्षीय पुत्र सत्यम अपने ननिहाल सराय गांव में अपने नाना नरेंद्र मिश्र के घर करीब 5 महीने पूर्व अपनी मां पूजा के साथ गया हुआ था। शुक्रवार को दिन के 2 बजे वह घर के सामने खेल रहा था कि उसे बाइक सवार ने टक्कर मार दी जिससे वह बुरी तरह घायल वह गया। परिजन आनन फानन में घायल अवस्था में उसे सीएचसी लालगंज ले जाया गया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूत्रों से प्राप्त समाचार के अनुसार महिलाओं ने बाइक सवार से चाबी छीन ली थी किंतु पुन: वह महिलाओं से बाइक की चाबी छीन लिया और फरार होने में सफल हो गया। परिजन में कोहराम मच गया।
Blogger Comment
Facebook Comment