ठेकमा/आजमगढ़: बरदह थाना क्षेत्र के बरौना महबुल्लागंज निवासी एक 58 वर्षीय अधेड़ गुरूवार की देर शाम को शौच के लिए गया हुआ था तभी पोखरे में पानी छूने के लिए जैसे ही आगे बढे की संदिग्ध परिस्थितियों मे पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में समा गया जिससें डूब कर उनकी मौत हो गई। परिजन देर रात को खोजबीन शुरू कर दिये लेकिन कही नही पता चला। शुक्रवार की सुबह ग्रामीणों ने पोखरे में शव देखा तो पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार बरदह थाना क्षेत्र के बरौना महबुल्लागंज निवासी मृतक चंद्रिका अग्रहरी पुत्र स्व.विश्वनाथ गुरुवार की शाम आठ बजे घर से शौच के लिए गांव के बाहर पोखरे पर गया था। पोखरे में पानी छूने के लिए जैसे ही आगे बढ़ा की उनका पैर फिसल गया जिससें वह गहरे पानी में चला गया औरं डूबने से मौत हो गयी। वहीँ परिजन पूरी रात खोजते रहे लेकिन कही पता नही चल सका। सुबह गांव के लोग पोखरे पर शौच के लिए गए तो पानी में शव देखकर हतप्रभ हो गए।लोगो ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकाला और मौके पर पहुँचे परिजनों ने शव की शिनाख्त की। मृतक के पास दो पुत्र अनिल,सुनील पत्नी शांति देवी हैं ,परिजनों में कोहराम मच गया। अनिल ने घटना के संबध में पुलिस को तहरीर भी दिया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया।
Blogger Comment
Facebook Comment