आजमगढ़। बैंक मित्रों ने शुक्रवार को जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया तथा जिलाधिकारी को अपनी माँगों का ज्ञापन सौंपा। बैंक मित्रों का कहना है कि वित्तीय समावेशन योजना के अन्तर्गत सन् 2010 में इनका स्टेट बैंक आॅफ इण्डिया द्वारा चयनित किया गया था। वे जनता को वित्तीय सेवायें प्रदान कर रहे हैं। एसबीआई स्थगन आदेश के बावजूद उनकी सेवाओं में बाधा उत्पन्न की जा रही है। परिणाम स्वरूप इन बैंक मित्रों की सामाजिक प्रतिष्ठा को आघात पहुँच रहा है। प्रदर्शन कारियों ने जिलाधिकारी से उचिव कार्यवाही करने की माँग करते हुए कहा कि माँगों पर कार्यवाही नहीं होती है। तो 12 फरवरी खेत्रीय कार्यालय आरबीओ 4 पर धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होगे। इस मौके पर बलवन्त सिंह, हेमन्त सिंह, फिरोज अहमद, राजनरायन शर्मा, रमाशंकर शर्मा, गणेश मौर्य, कोमल यादव, ठाकुर प्रसाद शर्मा आदि अनेक लोग उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment