.

खस्ताहाल सड़क को ले प्रयास व ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन


आजमगढ़: खस्ताहाल सड़कों को लेकर नीबी, जाफरपुर, घोरठ के ग्रामीणो ने सामाजिक संस्था प्रयास के अध्यक्ष रणजीत सिंह के नेतृत्व में मंगलवार को मुख्य अभियंता को संबोधित ज्ञापन उनके कार्यालयध्यक्ष को सौंपा गया और शीध्र ही अधूरे पड़े निर्माण को पूरा कराने की मांग किया।
प्रयास द्वारा दिये गये ज्ञापन में बताया गया कि आजमगढ़ के बेलइसा मंडी चौराहे के सामने से जाने वाली, नीबी, जाफरपुर, घोरठ सम्पर्क मार्ग जो कुल तीन किमी है। जो लम्बे समय से निर्माण के अभाव में खस्ताहाल हैं। साथ ही बता दें कि नीबी चौराहे से लेकर रेलवे क्रासिंग तक तकरीबन 200 मीटर मार्ग पूरी तरह से गड्ढे में तब्दील है। जिसके निकासी की समस्या के कारण हमेशा जलजमाव रहता है। जिससे लोगों को उक्त मार्ग से आवागमन में काफी फजीहत का सामना करना पड़ रहा हैं। इसके पूर्व भी प्रयास संगठन द्वारा बीते 5 मार्च 2017 को अधिशाषी अभियंता खंड को ज्ञापन दिया गया उनके आश्वासन के कुछ माह बाद उक्त सम्पर्क मार्ग पर निर्माण कार्य शुरू भी हुआ लेकिन गिट्टी-मिट्टी डालकर उक्त मार्ग को लम्बे समय से अधूरे स्थिति में छोड़ दिया गया है जबकि रेलवे क्रासिंग तक तकरीबन 200मीटर का मार्ग आज भी पूरी तरह गड्ढायुक्त है। ऐसे में ग्रामीणों को उसी खस्ताहाल सड़क से होकर अपने गन्तव्यों तक जाना पड़ रहा है जिससे लोगों में भारी नाराजगी व आक्रोश व्याप्त है।
इस अवसर पर डा विरेन्द्र पाठक, सचिव इंजी. सुनील यादव, शम्भू दयाल सोनकर,अमित गुप्ता, उमेश राजभर, रिंकू शर्मा, भोलू दुबे, चन्दन गुप्ता, हरिगोविन्द, वरूण कुमार, हरिश्चन्द्र, राजीव शर्मा सहित आदि ग्रामीण व प्रयास संस्था के सदस्य मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment