आजमगढ़: गम्भीरपुर थाना क्षेत्र के आरारा गांव निवासी प्रेम गौड़ पुत्र लालमन गौड़ पट्टे पर तालाब लेकर मछली का पालन करता था। सोमवार की रात किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा पोखरे में जहर डाल दिया जिससे कई कुंटल मछलियां जहर का शिकार हो गई। जिसमें करीब दो लाख से ऊपर का नुकसान बताया जा रहा है। इस मामले में प्रेम ने गम्भीरपुर चौकी इंचार्ज को सूचना दी खबर सुनने के बाद ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। मौके से जहर के करीब 4 डिब्बे भी पाए गए हैं जो कीटनाशक है और यही तालाब में छोड़ी गई थी। यह डिब्बे तालाब से ही निकाले गए हैं और कुछ डिब्बे बाहर घास फूस में पड़े हुए देखे गए। बता दें कि प्रेम कई वर्षों से तालाब पट्टे पर लेकर मछली पालन करता था , सोमवार की बीती रात में अज्ञात लोगों ने जहर डालने का काम कर दिया और मंगलवार की सुबह जब लोगों ने देखा तो हैरान रह गये। इस मामले में मत्स्य पालक ने अज्ञात के खिलाफ गम्भीरपुर थाना में तहरीर दी है।
Blogger Comment
Facebook Comment