मार्टिनगंज / आजमगढ़ :: तहसील क्षेत्र के विभिन्न बाजारों में होली के त्यौहार को देखते हुए जिलाधिकारी के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी के साथ नायब तहसीलदार के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम द्वारा क्षेत्र के पांच बजारों से 5 मिठाई की दुकानों से सैंपल लिया लिया गया। इसकी जानकारी होने पर धड़ाधड़ दुकानें बंद हो गई और पूरे तहसील क्षेत्र में सन्नाटा छा गया। गौरतलब है की होली पर्व को देखते हुए खाद्य पदार्थों में हो रही मिलावट के मद्देनजर जिलाधिकारी के निर्देश पर उप जिलाधिकारी इन्द्रभान तिवारी द्वारा गठित तीन सदस्यीय टीम जिसमें नायब तहसीलदार अरुण कुमार यादव एवं खाद सुरक्षा अधिकारी प्रेमचंद ,दिवेश मिश्रा हैं के द्वारा तहसील क्षेत्र के बाजारों में मिष्ठान दुकानों पर सैंपलिंग की गई। मार्टिनगंज बाजार में बुद्धू मोदनवाल की दुकान पर तथा कुशल गांव। दीदारगंज पुष्प नगर. सिकरौर सहवरी। छित्तेपुर। नोनारी सहित अन्य बाजारों से एक-एक दुकानों के सैंपल ले पाए थे की इसकी सूचना मिलते ही धड़ाधड़ बाजार बंद होने लगे और लोग चाय पानी के भी तरसने लगे। घंटे भर चले अभियान में दुकानदार अपनी दुकान शटर गिरा गायब हो गए। वहीँ नायब तहसीलदार अरूण कुमार यादव का कहना है कि पांच बाजारों से 5 सैंपल मिठाई की दुकानों से ली गई है, इन को संग्रहित कर जांच की जाएगी दोषी पाए जाने पर सुसंगत धाराओं में कठोर कार्रवाई की जाएगी ।
Blogger Comment
Facebook Comment