बिलरियागंज/आजमगढ़: थाना क्षेत्र के नसीरपुर मोड़ के पास मंगलवार की सुबह आमने सामने दो बाइकों की भिड़ंत हो गई। इस दौरान दूसरे बाइक पर सवार एक 50 वर्षीय अधेड़ व युवक दोनो गंभीर रूप से घायल हो गये। स्थानीय लोग उन्हें सीएचसी ले गये जहां डाक्टर ने अधेड़ को मृत घोषित कर दिया जबकि युवक का उपचार जारी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार तहबरपुर थाना क्षेत्र के नेवाद गांव निवासी मृत रियाज पुत्र अली हसन मंगलवार की सुबह अपने पड़ोसी सत्यनारायन 24 पुत्र भोला के साथ बाइक से बिलरियागंज बाजार गया हुआ था। कार्य होने के बाद दोनो बाइक से वापस घर आ रहे थे कि जैसे ही नसीरपुर मोड़ के पास पहुंचे ही थे कि सामने से आ रही दूसरी बाइक से टक्कर हो गई। इस दौरान दूसरा बाइक सवार मौके से फरार हो गया। वही रियाज व सत्यनारायण गंभीर रूप से घायल हो गये। स्थानीय लोगो ने आनन फानन में घायलों को सीएचसी बिलरियागंज ले गये जहां डाक्टर ने रियाज को मृत घोषित कर दिया जबकि सत्यनरायण का उपचार जारी है। सूचना पर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष विजय प्रकाश यादव ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। वही घायल सत्यनारायण ने बाइक सवारों के खिलाफ तहरीर दिया है, पुलिस मामले की जांच कर अगली कार्यवाई में जुट गई। मृतक के दो पुत्र तीन पुत्री है। परिजन का रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है। वह गाजियाबाद में एक कंपनी में नौकरी करता था।
Blogger Comment
Facebook Comment