.

फूलपुर:अवैध बूचड़खाने का पर्दाफाश,प्रतिबंधित मांस समेत उपकरण व वाहन जब्त

फूलपुर/आजमगढ: अवैध बूचड़खानों के खिलाफ प्रदेश सरकार की सख्ती के बावजूद फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के पुरानजीर गांव में काफी दिनों से चोरी छिपे से अवैध तरीके से बड़े पशुआें को खुले आम कटा जा रहा था। सोमवार की देर रात को ग्रामीणों ने इस अवैध कारोबार से आक्रोशित होकर अवैध बूचड़खाने का घेराव कर लिया। सही समय पर सूचना मिलने पर मौके पर सीओं फूलपुर सहित कई थाने की पुलिस फोर्स पहुंच गई और कटे बड़े पशुओ के मांस और जिंदा पशुआें को बरामद किया। पुलिस कार्यवाई के दौरान बूचड़खाना संचालक फरार हो गये। इस सिलसिले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के पूरा नाजिर गांव में बड़े पैमाने पर पशुओं के वध का कार्य हो रहा था । अगल बगल के ग्रामीणों को इसकी भनक लगी तो लोग एकत्रित होकर अवैध बूचड़खाने वाले ठिकाने का घेराव और पुलिस को फोन कर सूचना दी । सूचना मिलने पर सीओ फूलपुर रविशंकर प्रसाद, फूलपुर कोतवाल रामायण सिंह, दीदारगंज थानाध्यक्ष मंजय सिंह, सरायमीर थानाध्यक्ष रामनरेश यादव, पवई थानाध्यक्ष सहित भारी पुलिस फोर्स ने मौके पर पहुंच कर छापेमारी कर दिया। इस दौरान वाहनों के शोर और अंधेरे का लाबह लेते हुए मौके से सभी आरोपी भाग निकले। छापेमारी के दौरान पुलिस ने कई बछड़े ,एक भैंस जिंदा व 10 किलों कटा मांस,खाल,चापड़,चाकू,एक स्कार्पियों,एक पीकप वाहन को बरामद करते हुए कोतवाली ले गई। यहाँ पुलिस की सूझबूझ की दाद देनी पड़ेगी एक तरफ पुलिस ने जहाँ ग्रामीणों को शांत किया वही अवैध कारोबारियों के ठिकाने पर छापेमारी कर बरामदगी कर ली । पुलिस जहां आक्रोशित जनता को समझा बुझा कर शांति व्यवस्था बनाई वही घटना स्थल पर अगल बगल फ़ोर्स की गश्त बढ़ा दी। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी है। बरामद सामान थाना कोतवाली लाया गया। इस सबंध में फूलपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रामायण सिंह ने बताया कि पांच लोगो के विरूद्व नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। जिसमें सफीक कसाई पुत्र स्व.हसनू कोतवाली क्षेत्र के पुरा नजीर गांव निवासी,निरहू उर्फ शहजाद पुत्र सफीक पुरा नाजिर निवासी, पप्पू उर्फ अबुजर पुत्र बुद्वु उर्फ हसनैन पुरा नाजिर,अबुलैश पुत्र बुद्वु उर्फ हसनैन,महबुबा बानो पत्नी पप्पु उर्फ अबुजर केखिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। फरार लोगों की खोज के लिए लगातार पुलिस दबिश दे रही है जल्द ही गिरफ्तारी कर ली जायेगी ।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment