फूलपुर/आजमगढ़: एसडीएम फूलपुर के प्रकरण को लेकर मंगलवार को एसपी ग्रामीण नरेन्द्र प्रताप सिंह ने फुलपुर बार संघ से जुड़े अधिवक्तओ को बात चीत के लिए कोतवाली परिसर में आमंत्रित किया। सुलह समझौता के लिए काफी देर तक वार्ता हुई। बताया बातचीत काफी सफल रही। एसपी ग्रामीण नरेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि हडताल काफी दिनों से चल रही है जिसके चलते आम जनता का काफी नुकसान हो रहा है। हम पूरा प्रयास करेंगे कि जनहित को देखते हुए उपजे विवाद को आपस मे बातचीत करके समाप्त कर दिया जाय इसके लिये एक निश्चित तारिख तय किया जाय जिसमें एसडीएम फुलपुर खेद प्रकट करते हुए हड़ताल समाप्त करने का आग्रह करेंगे। बार संघ के अध्यक्ष लालचन्द यादव ने कहा कि अब चूंकि बात आगे तक बढ़ चुकी है इसके लिए संघर्ष समिति बनाई गई है 24 फरवरी को जिला पर पूरे तहसील संघ के पदाधिकारियो के बीच बैठक होगी। इस बैठक में हड़ताल खत्म करने का हम पूरा प्रयास करेंगे। इस मौके पर कोतवाल रामायण सिह,रामनारायण यादव,इंदुशेखर पाठक,पीसी लाल,इश्तियाक अहमद,चन्द्रिका,बद्रिका,सय्यद शमीम काजिम,कमलेश,विजय सिंह,अंगद यादव,ओमप्रकाश आदि उपस्थित यादव थे।
Blogger Comment
Facebook Comment