मुबारकपुर :आजमगढ़: मंगलवार को अपर जिलाधिकारी लवकुश त्रिपाठी द्वारा स्वच्छता मिशन के तहत एक रैली को झंडी दिखाकर वार्डों के लिए रवाना किया। जिसमें नगर पालिका सभासदों, कर्मचारियों व सफाई कर्मियों ने ने क्षेत्र के विभिन्न वार्डों का भर्मण कर लोगों को स्वच्छता बनाये रखने के लिए जागरूक किया। जानकारी के अनुसार मंगलवार को नगरपालिका परिषद मुबारकपुर के जलनिगम परिसर से दिन में 10 बजे स्वच्छता निशन के तहत अपर जिलाधिकारी प्रशासन लवकुश त्रिपाठी व अधिशासी अधिकारी प्रतिभा सिंह ने सफाई कर्मियों की रैली को क्षेत्र में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पालिका कर्मचारियों की देख रेख में दर्जनों सफाई कर्मियों ने वर्दी से लैस होकर हाथों में बैनर जिन पर लिखा था कि "बहु बेटियां बाहर न जायें,घर में ही शौचालय बनवायें:,मुबारकपुर को स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 में न0 1 पर लायें" "तूफान बरसे या पानी, शौचालय रहने पर नहीं होगी परेशानी" आदि स्लोगन ले भ्रमण किया । सफाई कर्मचारियों ने ढोल बाजे के साथ स्वच्छता का पाठ पढ़ाते हुए नगर के विभिन्न वार्डों मुख्य रूप से पूरा खिजिर,पुरानी बस्ती,पूरा सोफी,हैदराबाद,पूरा रानी,पूरा दीवान,शाह मुहम्मदपुर,कटरा,अलीनगर सहित समस्त वार्डों का भ्रमण करते हुए वार्डों को स्वच्छ बनाये रखने के लिए रैली के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। उक्त कर्मचारियों ने वार्डों जगह जगह लोगों को नगर में स्वच्छता बनाए रखने की शपथ भी दिलाई । इस अवसर पर सभासद वकील अहमद,अवर अभियंता नीतू कुमारी,रागिब मसूद,राजन चौधरी आदि लोग शामिल रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment