आजमगढ़ : अब जिले में पासपोर्ट कार्यालय होली बाद कार्य करना शुरू कर देगा। कार्यालय बनकर तैयार हो गया है। डाक विभाग द्वारा कार्यालय को पासपोर्ट विभाग को सौंप दिया गया। कार्यालय का शुभारंभ होने की कोई तिथि निर्धारित नहीं की गई है लेकिन बताया जा रहा है कि होली बाद इसका उद्घाटन होगा। पहले अप्रैल व मई माह के प्रथम सप्ताह तक खोलने की बात कही जा रही थी। प्रवर डाक अधीक्षक बीएल परसोया ने बताया कि मंगलवार को पासपोर्ट विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक हुई। इसमें कार्यालय को पासपोर्ट बनाने वालों को दे दिया गया है। इसके पहले पासपोर्ट बनवाने के लिए वाराणसी जाना पड़ता था। जनपद में पासपोर्ट कार्यालय खुल जाने से जनपदवासियों को पासपोर्ट बनवाने में आसानी होगी।
Blogger Comment
Facebook Comment