आजमगढ़: जागो युवा सेवा संस्थान द्वारा 'हर बुधवार गंदगी पर वार अभियान' के तहत आज बुधवार को नगर के रोडवेज परिसर में खड़ी बसों की साफ सफाई किया गया। यात्रियों को स्वच्छता के प्रति जागरूकता करने हेतु बसों में स्टीकर चस्पा किया गया। 30वें बुधवार को कार्यक्रत का नेतृत्व अमन रावत ने किया। इस दौरान जेवाईएसएस के संयोजक विनीत सिंह रिशू ने बताया कि 30वें बुधवार गन्दगी पर वार जेवाईएसएस द्वारा जारी रहा। जिसके क्रम में उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों की साफ-सफाई किया गया और आमजन को जागरूक करने हेतु स्टीकर लगाया गया। सचिव पवन सिंह ने कहा कि सरकार करोड़ो रूपये परिवहन पर खर्च कर रही है लेकिन उचित रखरखाव के अभाव में बसों की स्थिति खस्ता हाल है साथ ही गन्दगी की भरमार है। सरकार के स्वच्छता अभियान को अधिकारी पलीता लगा रहे है और सरकार के पैसे का बन्दबाट किया जा रहा है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है। इस अवसर पर ऋषभ राय, अभिषेक कुमार, नंदलाल चौहान, सूबेदार यादव, कासिफ, राहुल मिश्रा , ऋषभ पांडे, दिनेश प्रजापति।
Blogger Comment
Facebook Comment