पर्वो को एक दूसरे की भावनाओं का आदर करते हुए हर्षोल्लास के साथ मनायें: मण्डलायुक्त अवांछनीय तत्वों पर प्रशासन की है नज़र, किसी नई परम्परा की नहीं होगी शुरुआत: डीएम आज़मगढ़ 28 फरवरी -- मण्डलायुक्त के.रविन्द्र नायक, पुलिस उप महानिरीक्षक विजय भूषण, जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह, पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी, अपर आयुक्त राजेन्द्र कुमार, मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक सिंह, अपर जिलाधिकारी लवकुश कुमार त्रिपाठी व बीके गुप्ता सहित अन्य अधिकारियों ने लोगों को रंगों, उमंगों, प्रेम, स्नहे के पर्व होली की हार्दिक बधाई देते हुए सुख-समृद्धि की कामना की है। मण्डलायुक्त श्री नायक ने कहा कि पर्वो को एक दूसरे की भावनाओं का आदर करतेे हुए हर्षोल्लास के साथ मनायें। उन्होने कहा कि होली रंगों का त्योहार होने के साथ ही प्रेम, स्नेह, साम्प्रदायिक सौहार्द, भाईचारा, राष्ट्रीय एकता, अखण्डता को मजबूती प्रदान करने वाला पर्व है। जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह ने होली हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि रंगों, उमंगों, प्रेम का त्योहार होली सभी के जीवन में खुाहाली लाये। उन्होंने कहा कि होली के अवसर पर किसी नई परम्परा की शुरूआत कदापि नहीं होने दी जायेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि पर्वो को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है तथा अवांछनीय तत्वों पर प्रशासन की नजर रखे हुए है। उन्होंने कहा कि ऐसा कोई कार्य न करें जिससे सामाजिक सौहार्द, शांति व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था पर कोई प्रतिकूल प्रभाव पड़े और प्रशासन को कठोर कार्यवाही करनी पड़े।
Blogger Comment
Facebook Comment