आजमगढ़ :: निज़ामाबाद थाना क्षेत्र के सरायमीर रोड स्थित फरिहा ईदगाह के पास बाइक सवार दो युवक उस समय दुर्घटना दुर्घटनाग्रस्त हो गए जब पहले से खड़ी चार पहिया गाड़ी के ड्राईवर ने अचानक दरवाजा खोल दिया। गौरतलब है की रानी की सराय थाना क्षेत्र के सिरसाल गाँव निवासी मोहम्मद जासिम(25) पुत्र अबुसाद उर्फ़ मिट्ठू व मोहम्मद तालिब(26) पुत्र फैजान किसी कार्यवश सरायमीर गए हुए थे । वापसी में घर आते समय फरिहाँ ईदगाह के पास एक चार पहिया वाहन खड़ा करके वाहन स्वामी बात कर रहे थे की अचानक गाडी का दरवाजा खोल दिए जिससे तेज रफ़्तार में आ रहे दोनों बाइक सवार गाडी के दरवाजे से जा टकराए और बाइक समेत गिर पड़े। जिससे मोहम्मद जासिम और मोहमद तालिब बुरी तरह से घायल हो गए और बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी । स्थानीय पुलिस की सहायता से घायलों को फरिहा में निजी अस्पताल में ले जाय गया जहाँ दोनों घायलों की हालत देख जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया गया। चार पहिया वाहन को स्थानीय पुलिस कब्जे में लेकर पुलिस पूछ ताछ कर रही है।
Blogger Comment
Facebook Comment