आजमगढ़। हिन्द सेवा दल (निषाद सेना) की बैठक बुधवार को नगर के मेहता पार्क में सम्पन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मति से डा0 राजपति तिवारी को मंडल अध्यक्ष व ओमप्रकाश यादव को जिलाध्यक्ष चुना गया। जिसमे प्रथम जिला कार्यकारिणी का गठन संस्थापक रामकिशुन निषाद की अध्यक्षता में किया गया। संस्थापक अध्यक्ष रामकिशुन निषाद ने बताया कि जिला कार्यकारिणी हेतु जिला उपाध्यक्ष प्रेम निषाद, जिला सचिव राजीव कुमार गौतम, सचिव लालजी यादव, सचिव बबलू निषाद, मंडल सचिव कैलाश यादव, जिला कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश यादव, मंडल उपाध्यक्ष राकेश यादव, जिला प्रवक्ता अजीत कुमार यादव को चुना गया है वहीं विस अध्यक्ष अतरौलिया छविराज निषाद, विस उपाध्यक्ष अतरौलिया शिवप्रसाद निषाद, विस गोपालपुर अध्यक्ष राकेश गौतम, विस निजामाबाद मो अबुजैश सोनू, ब्लाक अध्यक्ष तहबरपुर अबुसालिम व जिला कार्यकारिणी सक्रिय सदस्य में श्रीराम यादव, नरायन निषाद, हरेन्द्र कुमार राव, अजय निषाद, राजनाथ यादव, कुन्दन यादव, बृजराज यादव का चयन किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए संस्थापक श्री निषाद ने कहाकि बीजेपी सरकार में नौकरशाही, निरकुंश हो गई है लूट खसोट चरम सीमा पर है। गरीबों, दलितो, अति पिछड़ों का शोषण निरन्तर हो रहा है। पार्टी के मुखिया मीडिया के सामने बड़ी बड़ी बातें करते है। अधिकारी कर्मचारी धन उगाही करने में मशगूल है। श्री निषाद ने आगे कहाकि हमारे पदाधिकारी व कार्यकर्ता आंदोलन के माध्यम से शोषितों, पीड़ितों, को न्याय दिलाने का कार्य करेंगे। बैठक में ओमप्रकाश यादव, राजपति तिवारी, कैलाश यादव, अजीत कुमार यादव राजेश कुमार, ब्रजेश कुमार, पंकज कुमार, अनिल यादव आदि मौजूद रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment