.

.

.

.
.

निज़ामाबाद:: शांति व्यवस्था के लिए पुलिस ने किया मार्च,06 दर्जन से अधिक हुए पाबंद


 निज़ामाबाद: आजमगढ़ : होली के अवसर पर शांति व्यवस्था कायम रखने के लिये फरिहाँ बाजार में बुद्धवार की दोपहर को पुलिस अधीक्षक अजय साहनी एवम सीओ सिटी के नेतृत्व में मय उपजिलाधिकारी निज़ामाबाद व् पुलिस फ़ोर्स के साथ पूरे बाज़ार में फ्लैग मार्च किया गया । उल्लेखनीय है की 2 वर्ष पूर्व होली के अवसर पर फरिहाँ और खुदादादपुर में दो समुदायों के बीच काफी बवाल हो गया था । उसी को लेकर शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए जिले के आलाधिकारिओं द्वारा फ्लैग मार्च किया गया ताकि पूर्व की तरह कोई अप्रिय घटना न होने पाये । थानाध्यक्ष निज़ामाबाद ने बताया ग्राम फरिहा, खुदादादपुर, फरीदाबाद, परसहा आदि गावों के लगभग 73 लोगों के विरुद्ध धारा 107/116/116(3) द0प्र0सं0 की कार्यवाही की गयी है व् उन्हें 2 लाख से 5 लाख रूपये तक के भारी मुचलके से पाबन्द किया गया है । उपरोक्त क्षेत्र के मुसाफिर , अनिल, रतिलाल ,सुनील, फिरोज,कौसर, अबुतालिब, नुरुलहुदा, आदि 30 लोगों के विरुद्ध गैर जमानती वारन्ट जारी हुआ है वहीँ बेलाल, जमशेद, दानिश, ज़ोरार, मुसाफिर, दीपचंद, अजय, विनोद आदि लगभग एक दर्जन लोगों के खिलाफ धरा 110 द0प्र0सं0(छोटा गुंडा) की कार्यवाही की गयी है। होली के त्यौहार के दृष्टिगत निज़ामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहा , खुदादादपुर, फरीदाबाद, परसहा ,चकिया आदि क्षेत्रों में भारी पुलिस बल की व्यवस्था की जा रही है । किसी भी उपद्रवी को बख्सा नहीं जाएगा। इस अवसर पर थाना निज़ामाबाद, थाना पवई, थाना अहिरौला व फूलपुर की पुलिस और थानाध्यक्ष मौजूद रहे ।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment