.

.

.

.
.

होली के पूर्व मेहनगर थानाध्यक्ष ने बांटा गरीबों में राशन,पूर्व एमएलसी ने भी दी आर्थिक सहायता

मेहनगर :आजमगढ़ : थानाध्यक्ष चंद्रभाष्कर द्विवेदी ने स्थानीय थाना परिसर में मंगलवार को होली से पूर्व एक दर्जन से अधिक गरीब व असहायों के बीच खाद्यान्न बांटा। थानाध्यक्ष ने गरीबों को आटा, चावल, दाल, आलू, सरसों तेल व सोयाबरी आदि खाद्य सामग्री दिया। खाद्यान्न पाते ही गरीबों के चेहरे खिल उठे। इस दौरान सपा नेता व पूर्व एमएलसी कमला प्रसाद यादव ने असहाय व गरीबों को 500-500 रुपये का आर्थिक सहायता भी प्रदान की। साथ ही पूर्व एमएलसी ने थानाध्यक्ष के पुनीत कार्यों की प्रशंसा की। कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के साथ ही समाज के सबसे पिछड़े तबके को खाद्यान्न के माध्यम से सहयोग कर सामाजिक संगठनो के लिए एक नजीर है। इस तरह के कार्यो के लिए समाज के प्रबुद्ध वर्ग को भी आगे आना चाहिए। थानाध्यक्ष ने कहा कि असहायों व गरीबों की मदद कराना पुनीत कार्य है। थानाध्यक्ष ने लोगों से होली का त्योहार सौहार्द पूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की। साथ ही होलिका दहन प्रेम व सौहार्द के बीच करने को कहा। क्षेत्र में सुरक्षा की ²ष्टि से पुलिस चक्रमण करती रहेगी। इस मौके पर चेयरमैन अशोक चौहान, व्यापार मंडल के सुभाष जायसवाल, पूर्व चेयरमैन वीरेंद्र आर्य, राजेश सिंह , मिथिलेश आदि उपस्थित रहे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment