आजमगढ़: यात्री सुविधाआें के मद्देनजर फूलपुर के खुरासन रोड रेलवे स्टेशन पर लाइन संख्या तीन को चालू कर दिया गया है। अब सरलता पूर्वक सभी ट्रेनों को नव निर्मित लाइन सिग्नल से गुजारा जा रहा है । हाल के दिनों में नयी लाइन और सिग्नल प्रणाली निर्माण से खुरासन रोड स्टेशन की रौनक बढ़ गई है। एनआई कलर सिग्नलिग के तहत खुरासन रोड स्टेशन पर रेलवे महकमे के अधिकारी एक सप्ताह से डेरा डाले हुए हैं। इस दौरान लाइन संख्या 1 और 2 को ब्लॉक किया गया है। जिस पर रात दिन जनरेटर की रोशनी में इंजीनीयरिग वर्क किया जा रहा। जिसके चलते खुरासन रोड स्टेशन पर आने और जाने वाली सभी ट्रेनों को काशन दिया गया है। मंगलवार को रेल अधिकारियों की मौजूदगी में कैफियात,गोदान,सरयू यमुना,मालगाड़ी एवं अन्य ट्रेनों को लाइन संख्या तीन से धीमी गति से गुजारा गया। उधर आजमगढ़ में एनआई कलर सिग्नल का कार्य शुरू हो गया है इसके लिये नए पैनल रुम का निर्माण किया जा रहा है। स्टेशन अधीक्षक उमेश कुमार ने बताया कि कार्य तेजी से किया जा रहा है जो शीघ्र बन जाएगा।
Blogger Comment
Facebook Comment