.

त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन हेतु पीठासीन अधिकारियों का प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ


आजमगढ़ 19 फरवरी 2018 -- प्रभारी अधिकारी (प्रशिक्षण) त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन/जिला विकास अधिकारी विजय कुमार की अध्यक्षता में नेहरूहाल के सभाकक्ष में त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन माह फरवरी-2018 हेतु पीठासीन अधिकारियों का प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर उन्होने बताया कि जनपद के 8 विकास खण्डों में (फूलपुर, पल्हना, बिलरियागंज, पवई, पल्हनीं, मिर्जापुर, ठेकमा एवं मार्टिनगंज) प्रधान ग्राम पंचायत के 8 पदों एवं सदस्य क्षेत्र पंचायत के 2 पदों पर स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिये पीठासीन अधिकारी की तैनाती की गयी है।
मतदान के संचालन में पीठासीन अधिकारी की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। स्वतंत्र और निष्पक्ष निर्वाचन की सफलता मुख्य रुप से पीठासीन अधिकारी द्वारा अपने मतदान स्थल पर उचित एवं सुचारु रुप से मतदान सम्पन्न कराने हेतु की गयी कार्यवाही पर निर्भर करती है।
पीठासीन अधिकारी को अपने मतदान स्थल पर शांतिपूर्ण, स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रुप से मतदान सुनिश्चित कराने के लिये निर्वाचन आयोग द्वारा पर्याप्त शक्तियां एवं अधिकार प्रदान किये गये हैं। मतदान की अवधि मे विवादित मामलो में पीठासीन अधिकारी का निर्णय अन्तिम होता है। इस प्रयोजन के लिये आवश्यक है कि पीठासीन अधिकारी को विधि, मतदान प्रक्रिया तथा निर्वाचन के संचालन के संबंध में राज्य निर्वाचन आयोग के सुसंगत आदेशों और निर्देशों की पूर्ण जानकारी हो। आपको राज्य निर्वाचन आयोग, उ0प्र0 के द्वारा उपलब्ध करायी गयी पीठासीन अधिकारियों/कर्मचारियों के उपयोग हेतु निर्देश हस्तपुस्तिका उपलब्ध करायी जा रही है। प्रश्नगत निर्वाचन में अपने अधिकारों एवं दायित्वों का निर्वहन करना सुनिश्चित करें। आपकी सुविधा के लिये आपके द्वारा किये जाने वाले कार्यों को संक्षेप में निम्नानुसार रेखांकित किया जा रहा है।
राज्य निर्वाचन आयोग, उ0प्र0 की अधिसूचना के अनुसार जनपद आजमगढ़ में ग्राम पंचायत प्रधान पद के 8 पदों हेतु तथा सदस्य क्षेत्र पंचायत के 2 पदों हेतु मतदान दिनांक 22 फरवरी 2018 को प्रातः 07.00 बजे से सायं 05.00 बजे तक होना है। मतदान दिवस दिनांक 22 फरवरी 2018 के लिये मतदान टोलियां अपने से सम्बन्धित विकास खण्ड मुख्यालय से निर्धारित कार्यक्रमानुसार दिनांक 21 फरवरी को पूर्वाह्न 10.00 बजे प्रस्थान करेंगी।
उन्होने बताया कि मतदान टोलियों को प्रस्थान दिवस को मतदान से संबन्धित महत्वपूर्ण निर्वाचन सामग्री यथा-मतपत्र, मतदान सूची, पेपर सील, सुभिन्नक चिन्ह, निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवारों का नमूना हस्ताक्षर आदि प्राप्त करायी जायेगी।
पीठासीन अधिकारी के अतिरिक्त मतदान टोली मे ं3 सदस्य हैं। पीठासीन अधिकारी मतदान टोली का प्रभारी होता है। प्रथम मतदान अधिकारी, पीठासीन अधिकारी के अपरिहार्य अनुपस्थिति में पीठासीन अधिकारी के दायित्वों का निर्वहन करेगा।
ई0 मास्टर ट्रेनर कुल भूषण ने पीठासीन अधिकारियों को चैलंेज वोट, टेंण्टर वोट, सांविधिक लिफाफे का पैकेट तथा असांविधिक लिफाफे का पैकेट, अंधे/अशक्त/विकलांग मतदाताओं को साथी उपलब्ध कराया जाना (जिसकी उम्र 18 से कम हो, को मतदान कोष्ठक में मतदाता से पूछकर मत अंकित कर सकता है।) के बारे में बताया।
मतदान कक्ष में प्रवेश करने वाले अधिकृत व्यक्ति के अन्तर्गत मतदान टोली के पीठासी अधिकारी/मतदान अधिकारी, निर्वाचन लड़ने वाला उम्मीदवार अथवा उसका निर्वाचन अभिकर्ता (एक समय मे एक), मतदाता, अंधे/अशक्त/विकलांग मतदाता का सहायक/साथी, महिला मतदाता की दशा में मतदाता के गोद का बच्चा, राज्य निर्वाचन आयोग, उ0प्र0 से अधिकृत मा0 प्रेक्षक, शासकीय सेवक जो ड्यूटी पर हों।
इसी क्रम में त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन माह फरवरी-2018 में जनपद के 8 विकास खण्डों में (फूलपुर, पल्हना, बिलरियागंज, पवई, पल्हनीं, मिर्जापुर, ठेकमा एवं मार्टिनगंज) प्रधान ग्राम पंचायत के 8 पदों एवं सदस्य क्षेत्र पंचायत के 2 पदों के लिये मतदान दिनांक 22 फरवरी 2018 को होना है। मतदान के पश्चात्, मतगणना निर्वाचन प्रक्रिया का एक अंतिम तथा सर्वाधिक महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील चरण है, इसलिये यह नितान्त आवश्यक है कि मतगणना जैसे महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील कार्य मे लगे सभी अधिकारी तथा कर्मचारी पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी, सतर्कता तथा निष्पक्षता से अपने दायित्वों निर्वहन करें।
उन्होने गणना पर्यवेक्षक/गणना सहायक को निर्देशित करते हुए कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन माह फरवरी-2018 में जनपद के समस्त 8 विकास खण्डों में मतगणना दिनांक 24 फरवरी 2018 को अनिवार्य रुप से प्रातः 8.00 बजे से मतगणना की समाप्ति तक अनवरत रुप से की जायेगी।
उन्होने कहा कि समस्त गणना पर्यवेक्षक/गणना सहायक मतगणना स्थल सम्बन्धित विकास खण्ड मुख्यालय पर दिनांक 24 फरवरी, 2018 को अनिवार्य रुप से प्रातः 06.00 तक पहँुचना सुनिश्चित करेंगे। सम्बन्धित गणना स्थल पर पहँुचने के पश्चात् आपकी ड्यूटी किस गणना टेबुल पर लगी है, की जानकारी हस्ताक्षर काउण्टर पर उपलब्ध करायी जायेगी। इस अवसर पर परियोजना निदेशक देवदत्त शुक्ल, डीपीआरओ जितेन्द्र मिश्र तथा सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह सहित पीठासीन अधिकारी उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment