.

उड़े अबीर-गुलाल, धूमधाम से निकली खाटू श्री श्याम की निशान यात्रा


आजमगढ़ : खाटू के श्री श्याम बाबा की पूजा अर्चना को लेकर मारवाड़ी समाज द्वारा रविवार को निशान यात्रा निकाली गई। इसमें बड़ी संख्या में मारवाड़ी समाज के महिला-पुरुष शामिल हुए। निशान यात्रा मारवाड़ी धर्मशाला से नगर भ्रमण कर पूजा-अर्चना करते हुए शिव मंदिर में जाकर समाप्त हुई। इस दौरान श्रद्धालु श्री श्याम के भजन-कीर्तन में पूरी तरह मंत्रमुग्ध हो गए और पूरे रास्ते अबीर गुलाल उड़ा जय श्री श्याम के नारे लगाते रहे ।
श्रद्धालुओं द्वारा धूमधाम के साथ श्याम प्रभु खाटू श्याम धाम की निशान यात्रा निकाली गई। मुख्य दरबार की झांकी को फूलों से आकर्षक तरीके से सजाया गया था। श्रद्धालुओं द्वारा मारवाड़ी धर्मशाला से यात्रा आरंभ कर पुरानी सब्जी मंडी, जामा मस्जिद, पुरानी कोतवाली, चौक, मातवरगंज व बड़ादेव होत हुए मारवाड़ी धर्मशाला पहुंचकर पूरी हुई। इस दौरान जिन रास्तों से निशान और दरबार की झांकी निकली, श्रद्धालुओं ने यात्रा को जगह-जगह रोक कर भव्य स्वागत किया और आरती उतारी। इसके बाद सैकड़ों श्रद्धालुओं का जत्था निशान और दरबार की झांकी ले कर शहर के बिन्नानी गार्डन स्थित शव मंदिर में पंहुचा जहाँ श्रद्धालुओं ने अपना निशाँ रखा। इस दौरान राणी सती श्याम भक्त मंडल के मंत्री परितोष रुंगटा उर्फ बंटी ने बताया कि 22 फरवरी को श्याम भक्त अपने-अपने निशान लेकर मरुधर एक्सप्रेस वाराणसी से जयपुर राजस्थान के लिए रवाना होंगे और फिर वहां से खाटू धाम पंहुच बाबा के चरणों में अपना अपना निशान चढ़ाएंगे । उन्होंने बताया की इस वर्ष लगभग 100 की संख्या में लोग खाटू धाम जाएंगे। इस अवसर पर संजय डालमिया, संपत शर्मा, शोभित अडुकिया, अभिषेक खंडेलिया, सौरभ डालमिया, मनोज खेतान, भोलानाथ जालान, अशोक, विनय, संजय व मुन्ना आदि उपस्थित थे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment