.

रंगारंग कार्यक्रमों के साथ "प्रतिभा क्लासेस’’ का आशीर्वाद एवं विदाई समारोह सम्पन्न हुआ


जीवन में सकारात्मक रह अच्छा इन्सान बने छात्र -छात्राएं :-डा0 गायत्री 

आजमगढ़ :: रविवार को जनपद के अग्रणी कोचिंग संस्थान ’’प्रतिभा क्लासेस’’ का सत्रांत ‘‘आशीर्वाद एवं विदाई समारोह’’ प्रतिभा निकेतन स्कूल के पावन प्रांगण में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ माध्यमिक शिक्षक संघ आजमगढ़ के जिलाध्यक्ष श्री बृजेश राय एवं मण्डलीय मंत्री श्री वशिष्ठ सिंह, डा0 गायत्री सिंह  (लाइफ लाइन हास्पिटल) ने दीप जलाकर तथा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके किया। स्नातक कक्षाओं के छात्र-छात्राओं के द्वारा अत्यन्त रोचक, मनमोहक और आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम रंगकर्मी गौरव मौर्य के मार्गदर्शन में प्रस्तुत किया गया। श्री बृजेश राय ने प्रतिभा क्लासेज के निदेशक  विकास वर्मा तथा उनकी टीम और प्रतिभा क्लासेस के छात्रों को जीवन में निरन्तर उन्नति करते रहने का आशीर्वाद दिया। डा0 गायत्री ने बच्चों को जीवन में सकारात्मक रहने का आह्वान किया तथा एक संस्कारित एवं अच्छा इन्सान बनने की प्रेरणा दी। वक्ताओं में अन्तर्राष्ट्रीय बैडमिंटन रेफरी अजेन्द्र राय ने प्रतिभा क्लासेज के शिक्षकों की सराहना करते हुए बच्चों के जीवन में पॉजिटिव अप्रोच बनाये रखने की सलाह दी। वशिष्ठ सिंह ने विकास वर्मा प्रबन्ध निदेशक प्रतिभा क्लासेस को उत्कृष्ट कार्य करते रहने का आशीर्वाद दिया। प्रतिभा क्लासेस की ज्ञान रूपी मशाल की चाह पर गीत के माध्यम से विनय शंकर मिश्र एडवोकेट ने कहा ‘‘मशाल चाहती है कि देश के सभी युवा बढ़े, विकास के प्रयास में नये-नये शिखर चढ़े’’ सुनाकर उपस्थित छात्र-छात्राओं को अपना आशीष दिया। कोचिंग की तरफ से बी0ए0 के छात्र विवेक, एम0ए0 के छात्रा कु0 दिव्या और बी0एस0सी0 (मैथ) से दिव्या मौर्या बी0एस0सी0 (बायो0)से स्नेहा राज को ‘बेस्ट स्टूडेन्ट’ का पुरस्कार दिया गया। छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के नाटक, नृत्य और गीत से उपस्थित जनसमुदाय का मन मोह लिया।
कार्यक्रम में प्रतिभा निकेतन स्कूल के प्रबन्धक रमाकान्त वर्मा, रविप्रताप सिंह, प्रवीण कुमार सिंह तथा विभा गोयल जैसे गणमान्य लोग उपस्थित रहे। प्रतिभा क्लासेस के शिक्षकगण सुनील अग्रवाल, दीपक श्रीवास्तव, ऋषिकेश मिश्र एवं पुनीत मौर्या के मार्गदर्शन का कार्यक्रम सुचारू रूप से सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम के अन्त में प्रतिभा क्लासेस के प्रबन्ध निदेशक विकास वर्मा ने कार्यक्रम आयोजक मण्डल का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम में शामिल सभी आगंतुकों का हृदय से आभार ज्ञापित किया तथा सभी अतिथियों का स्वागत विकास वर्मा ने श्रीमद्भागवत गीता तथा शाल प्रदान करके किया। कार्यक्रम का संचालन सुरभि वर्मा, आकांक्षा, जेबा एवं अरूबा ने प्रभावी ढंग से किया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment