आजमगढ़ : श्री नारायणा गुरु स्वामी एजुकेशनल ट्रस्ट द्वारा संचालित नायर किड्स स्कूल पठखौली द्वारा "आओ पहचाने अपनी संस्कृति को" के अंतर्गत आज स्कूल प्रांगण में मम्मीज होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। यह सर्वविदित है की समाज में पुरुषो का होली मिलन तो बहुत होता है और अमूमन इस दौरान अपने जनपद में गृहणियों को घर के चौके चूल्हे से फुर्सत ही नहीं मिलती। और तो और जब मौसम त्यौहार का हो तो गृहणियों का काम सामने आ जाता है। इसी सब को देखते हुए नायर किड्स स्कूल द्वारा माताओ के होली मिलन समारोह का आयोजन करके सभी को आमंत्रित किया गया। सबसे बड़ी बात यह है की इस आयोजन में शुरुवात बड़े ही अजीब ढंग से हुयी। जैसा की आप सभी जानते है की नायर किड्स स्कूल में पठन पठन के साथ भारतीय मूल्यों को भी बखूबी सिखाया जाता है। वैसा ही आज देखने को मिला सभी बच्चो ने अपनी माताओ के पैर धो कर सभी माताओ का 'पद पूजनम' किया यह क्रिया किसी ज़माने में हमारी संस्कृति का हिस्सा थी। परन्तु आधुनिकता के दौर में धीरे धीरे इस प्रथा को शार्ट कट में सिर्फ पैर छूना ही रह गया है। परन्तु नायर किड्स ने आज अपने यहाँ के छोटे छोटे बच्चो से इस प्रथा को फिर से जीवंत कर दिया। जब ये चल रहा था तो बड़ा ही मार्मिक दृश्य था, तदुपरां माताओ के मध्य तमाम प्रकार की क्रीड़ाओं का आयोजन किया गया। साथ ही इस अवसर पर विद्यालय के पूरे वर्ष में हुए तमाम आयोजनों का पुरस्कार वितरण भी किया गया। पुरस्कार वितरण पतंजलि आयुर्वेदिक स्कूल की संचालिका श्रीमती विजयम्मा पिल्लई द्वारा किया गया। कार्यक्रम में बेस्ट प्रोग्रामर ऑफ़ थे ईयर का पुरस्कार श्रीमती दिव्या श्रीवास्तवा को दिया गया एव बेस्ट परफॉर्मर ऑफ़ थे ईयर का पुरस्कार अंजलि गोंड को प्रदान किया गया। कार्यक्रम के अंत में स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती अनीता नायर ने सभी माताओ के प्रति आभार व्यक्त किया।
Blogger Comment
Facebook Comment