आजमगढ़: पिछले बुधवार कलेक्ट्रेट भवन की जागो युवा सेवा संस्थान द्वारा की गयी सफाई के बाद देर आये दुरूस्त आये के तर्ज पर जिला प्रशासन ने गंदी दीवारों की आंशिक रंग रोगन कर जागरूकता दिखायी। जेवाईएसएस ने इस पहल की सराहना करते हुए अन्य सरकारी भवनों की पिकदान पड़ी दीवारों को मुक्त कराने के लिए रंग रोगन की मांग किया। जेवाईएसएस के संयोजक विनीत सिंह रिशू ने कहाकि जेवाईएसएस ने हर बुधवार पर गंदगी पर वार का कार्यक्रम का आयोजन करता आ रहा है और 29वें बुधवार को जिलाधिकारी कार्यालय के भवन की पीकदान बनी दीवारों की साफ सफाई किया था। जिसकों जिला प्रशासन ने संज्ञान में लेते हुए आंशिक दीवारों का रंग रोगन कर दीवारों को पीकदान होने से मुक्त कराया। इस कार्य की हम जेवाईएसएस की टीम सराहना करते है लेकिन जनपद की अन्य सरकारी कार्यालयों की पीकदान बनी दीवारें अपनी बदहाली पर रो रही हैं हमारी मांग है कि जनपद के सभी सरकारी कार्यालय के भवन की दीवारें गंदगी से मुक्त कराया जाय नहीं तो हम अन्य सरकारी भवनों की दीवारे जो पीकदान बनी है उसे साफ कर जिला प्रशासन का आईना दिखाने का काम करेंगे। श्री सिंह ने कहाकि हमारे उद्देश्य है कि जब तक हमारा शहर पूरी तरह से स्वच्छ आजमगढ़ स्वस्थ आजमगढ़ नहीं बन जाता तब तक हमारे यह कार्यक्रम चलता रहेगा।
Blogger Comment
Facebook Comment