मुबारकपुर / आज़मगढ़: रिपोर्ट -जावेद हसन अंसारी : रेशम नगरी के नाम से प्रसिद्ध मुस्लिम बाहुल्य कस्बा मुबारकपुर के नगर पुलिस चौकी के प्रागण में रविवार की शाम आगामी होली त्यौहार को सकुशल सम्पन कराने के उद्देश्य से शांति समिति की एक बैठक नगर चौकी प्रभारी कौशल कुमार पाठक के नेतृत्व व थानाध्यक्ष अनूप कुमार शुक्ला की देख रेख में सभी समुदाय के सम्मानित लोगों की मौजूदगी में हुई । बैठक में मुख्य रूप से सीओ सदर मोहम्मद अकमल खान, एसडीएम सदर प्रशांत कुमार मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता करते हुए सीओ सदर मोहम्मद अकमल खान ने कहा कि होली खुशी और रंग का त्योहार है अतः इसमें शांतिभंग करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। हिन्दू समुदाय से निवेदन है कि होली इस वर्ष शुक्रवार के दिन है इस लिए रंग डालने का कार्य 12 बजे बन्द कर दें ताकि मुस्लिम समुदाय के लोग शांतिपूर्ण ढंग से नमाज़ अदा कर लें । सीओ सदर मोहम्मद अकमल खां ने लोगों से कहा कि होली के दिन शराब का सेवन ने करें साथ ही सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार डीजे पाबंदी है उसका पालन करते हुए भाईचारे के साथ त्योहार को मनाए। एसडीएम सदर प्रशांत कुमार ने कहाकि कि पूर्व वर्षों की भांति ही इस वर्ष भी होली का त्योहार मनाया जाए और कोई नया कार्य न करें। रंग उसी के ऊपर डालें जो डलवाना पसंद करें। उन्होंने आगे कहा कि मुबारकपुर कस्बा व क्षेत्र में हिन्दू मुस्लिम सभी त्योहार को मिलजुलकर मनाते हैं, यहां पर गंगा-जमुनी तहजीब कायम है और कायम रहेगी। थानाध्यक्ष अनूप कुमार शुक्ला व चौकी प्रभारी कौशल कुमार पाठक ने शांतिपूर्ण ढंग से होली मनाने की निवेदन करते हुए पीस बैठक में आए सभी लोगों का आभार व्यक्त किया। बैठक का संचालन मो शाहिद फारूकी शासकीय ज़िला अधिवक्ता ने किया । इस अवसर पर व क्षेत्र के सम्मानित व्यक्ति मौजूद रहे जिसमे युवा सपा नेता मोहम्मद मोकर्र्म मलिक, सभासद गण सर्व श्री अजय कुमार जायसवाल, जावेद अहमद अंसारी, मो0 असलम, प्रबन्धक ज़मीर अहमद अंसारी, मन्नू लाल वर्मा, सरोज कुमार अग्रवाल, सुभाष वर्मा, मो0 अम्मार अदीबी अंसारी, विपिन ओझा पिंटू, बलराम प्रजापति, सन्तोष कुमार , विद्यासागर जायसवाल आदि लोग मौजूद रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment