बच्चों में शिक्षा के प्रति लगाव पैदा करने से ही देश और समाज का विकास होगा - डा0 जहूर आलम
बिंद्रा बाजार : आजमगढ़ : हाफिज इलतेफात चिल्ड्रन स्कूल विषहम का वार्षिक उत्सव रविवार को प्रातः 11:00 बजे से धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हाफिज इलतेफात, विशिष्ट अतिथि श्रीमती सबीहा शेख रहे और कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती तलत नोमानी ने किया ने किया। प्रधानाचार्या डॉ तसनीम जमाली और प्रबंधक डॉ सरवत आलम ने अतिथियों का स्वागत किया । कार्यक्रम शुभारम्भ मुख्य अतिथि हाफिज इलतेफात ने कुरान की आयते पढ़ कर किया। इसके बाद कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम, नृत्य, संगीत, गान, नाटक, समूह गान का प्रस्तुतिकरण आकर्षक ढंग से किया गया। वहीं नाटक के माध्यम से यह भी बताया गया की शिक्षा का महत्व कितना है। शिक्षित व्यक्ति हर जगह सम्मान प्राप्त करता है और समाज में आगे बढ़ता है जबकि अशिक्षित व्यक्ति अशिक्षा के कारण समाज में फैली हुई कुरीतियों में दबा कुचला रहता है जिससे उसका किसी भी प्रकार से विकास नहीं हो पाता है । वही कार्यक्रम में शिब्ली कॉलेज के समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉक्टर जहूर आलम ने अपने वक्तव्य में कहा कि भारत में मुसलमानों की आबादी 20 करोड़ है रिपोर्ट के मुताबिक यह पता चलता है कि अशिक्षित ज्यादा है लेकिन जब हम शिक्षित हुए तो हमारे समाज के लोगों ने शिक्षा पर जोर देना शुरु किया तब से हमारे समाज का विकास होना भी शुरू हो गया। उन्होंने यह भी बताया कि जब मैं बचपन में उस समय को याद करता हूं जब हम लोगों के पास घरों में बिजली नहीं थी पढ़ाई की उचित व्यवस्था नहीं थी तो भी हम लोगो ने पढ़ा लेकिन उन्हीने बताया कि पहले मां किचन में खाना बनाती थी और उस लकड़ी की आग से जो रोशनी निकलती थी उसी रोशनी को देखकर बच्चे पढ़ते थे लेकिन आज के समय में बिजली की व्यवस्था और सुख सुविधाएं काफी है लेकिन शिक्षा के प्रति जागरूकता का ना होना सबसे बड़ा कारण है। उन्होंने यह भी अभिभावकों को कहा कि आज के दौर में अपने बच्चों को शाम को जरूर समय दें उनसे बात करें उनके पढ़ाई-लिखाई के संदर्भ में प्रेमपूर्वक बात करें। उन्होंने कहा की आज मोबाइल से TV में अति व्यस्त हो जाने के कारण भी बच्चों को शिक्षा के प्रति लगाव नहीं पैदा होता है जब हम उन पर ध्यान देंगे तो वह भी पढ़ाई में मन लगाएंगे । इससे हमारा समाज, मुस्लिम समाज ,का सारे हिंदुस्तान का विकास होगा। अंत में उन्होंने विद्यालय के प्रबंधक संस्थापक सभी लोगों की प्रशंशा किया कि उन्होंने बहुत ही अच्छा कार्य किया है ताकि क्षेत्र के बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सके। कार्यक्रम में आए तमाम सम्मानित लोगो ने ही अपनी बातों को रखा और कार्यक्रम का आनंद लिया। कार्यक्रम में शिब्ली कॉलेज के पूर्व अकाउंटेंट अबू सलेम, समाजशास्त्र विभाग का अध्यक्ष डॉ जहूर आलम, मनोविज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ जावेद अहमद, शिक्षा विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर अफजाल अहमद, नसीम अहमद, वसीम अहमद, अब्दुल अली, साजिद अहमद, मोहम्मद असद, अफजाल, सुमित समेत काफी लोग मौजूद रहे ।
Blogger Comment
Facebook Comment