मुबारकपुर/ आज़मगढ़:: 50 एकड़ रकबे में फैले अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त संस्थान अलजामे अतुल अशरफिया मुबारकपुर के संस्थापक हाफ़िज़ ए मिल्लत हज़रत मौलाना अब्दुल अज़ीज़ साहब मुरादाबादी के 43 वें उर्स में जहाँ देश विदेश के लाखों जायरीनों ने भाग लिया तो वहीं राजनितिक दलों ने नुमाइंदो ने भी उर्स में पंहुच चादरपोशी की। रविवार को भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेम प्रकाश राय, भाजपा युवा मोर्चा के जिला प्रभारी कमलेन्द्र मिश्र मोनू, मुबारकपुर युवा भाजपा नेता मो सद्दाम इराकी ,मुबारकपुर के विधायक शाह आलम गुड्डु जमाली के प्रतिनिधि के रूप में डॉ उस्मान गनी और युवा बसपा नेता अब्दुल्लाह अलाउद्दीन , नगर के के प्रमुख समाजसेवी हाजी अब्दुल मुक्तदिर अंसारी उर्फ हाजी पल्लू ,अनीस ऊंची गली, अलीम अख्तर अंसारी, अन्य राजनीतिक दलों के नेता यहाँ पहुंचे। जहाँ प्रबन्धक समितियों नाज़िमे आला हाजी सरफ़राज़ अहमद अंसारी ने सभी का स्वागत किया। इस अवसर पर अलजामे अतुल अशरफिया और संस्थापक हाफ़िज़ ए मिल्लत की दरगाह पर पहुंचे ने विस्तार से जानकारी ली। भाजपा जिलाध्यक्ष ने संस्थान का दौरा कर जानकारी ली और कहाकि जामिया अशरफिया अंतररास्ट्रीय स्तर पर जाना पहचाना जाता है और यहां आकर बहुत ख़ुशी हुई। इसके बाद चादर पोशी कर मुल्क में शान्ति व भाई चारगी के लिए दुआ किया। परिवार में इंतकाल हो जाने से अचानक बाहर गए मुबारकपुर क्षेत्र के बसपा विधायक शाह आलम गुड्डु जमाली ने अपने संदेश में कहाकि हाफ़िज़ ए मिल्लत एक महान सूफी संत थे इनके बताये हुए रास्ते पर चल कर ही तरक्की होगी ।
Blogger Comment
Facebook Comment