.

पुलिस ने अभियान चला अवैध शराब के साथ युवती समेत 14 को पकड़ा

आजमगढ़ : एसपी द्वारा चलाए गए अभियान के तहत शनिवार को अलग-अलग स्थानों से पुलिस ने युवती समेत चौदह लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से अवैध शराब बरामद किया। पकड़े गए व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस ने आबकारी अधिनियम की धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

निजामाबाद थाना के सब इंस्पेक्टर अनिल कुमार मिश्र ने रघुनाथपुर गांव के समीप से गुड्डू नट पुत्र धुन्नू नट को गिरफ्तार कर उसके पास से पांच लीटर अवैध शराब बरामद किया।
गंभीरपुर थाना के सब इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह ने मंगरावा रायपुर गांव के समीप से ललित राजभर पुत्र हरिश्चंद ग्राम बनगांव थाना दीदारगंज निवासी समेत तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके पास से बीस लीटर अवैध शराब बरामद किया।
कंधरापुर थाना के सब इंस्पेक्टर विनय कुमार ¨सह व अभयचंद यादव ने अलग-अलग स्थानों से दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके पास से दस लीटर अवैध शराब बरामद किया। पकड़े गए व्यक्तियों में हीरालाल पुत्र माहा सिंह ग्राम रिपता थाना मस्तुरी जिला विलासपुर (छत्तीसगढ़), राजेश कन्नौजिया पुत्र मुन्नीराम ग्राम बरजी थाना कंधरापुर के निवासी बताए गए हैं।
सिधारी थाना के सब इंस्पेक्टर राजेश उपाध्याय ने समेदा गांव के समीप से ठकुराई गांव निवासी बालचंद पुत्र राजकरन को गिरफ्तार कर उसके पास से बीस लीटर कच्ची शराब बरामद किया।
जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के एसएसआई सियाराम यादव ने जीयनपुर ईदगाह के समीप से जीयनपुर कस्बा निवासी राजकुमार प्रजापति पुत्र राजेश व लछिया गांव निवासी महेंद्र राजभर पुत्र बासुदेव को बीस-बीस लीटर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है।
बिलरियागंज थाना के सब इंस्पेक्टर निरंकार गिरी ने पड़री गांव निवासी रघुनाथ पुत्र महेश राम को पतिला गौसपुर के समीप से गिरफ्तार कर उसके पास से पच्चीस लीटर शराब बरामद किया।
महराजगंज थाने की पुलिस ने अराजी अमानी गांव निवासी प्रेमफल यादव पुत्र सुरजू को दस लीटर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है।
दीदारगंज थाना के सब इंस्पेक्टर हरेंद्र बहादुर सिंह ने सुघरपुर गांव निवासी एक युवती को गिरफ्तार कर उसके पास से चार लीटर अवैध शराब बरामद किया। गिरफ्तार की गई युवती अनारा पुत्री किन्नू राजभर बतायी गई है।
सरायमीर थाना के सब इंस्पेक्टर गामा प्रसाद ने तेऊखर गांव निवासी राजबली पुत्र कंसराज को गिरफ्तार कर उसके पास से आठ लीटर व मेंहनगर थाना के सब इंस्पेक्टर मिथिलेश तिवारी ने अमारी गांव के समीप से रामाशीष सिंह पुत्र संजय सिंह को गिरफ्तार कर उसके पास से पांच लीटर अवैध शराब बरामद किया। पकड़ा गया व्यक्ति रामाशीष मऊ जिले के चिरैयाकोट थाना क्षेत्र के ग्राम करमी का निवासी बताया गया है।


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment