.

धूमधाम से मना मिर्जा अहसानुल्लाह बेग जन्मशती समारोह,अतुल अंजान को "फ्रेंडशिप अवार्ड"



आजमगढ़ : सगड़ी तहसील क्षेत्र के मौलाना आजाद इंटर कॉलेज अंजान शहीद के प्रागंण में रविवार को विद्यालय के संस्थापक मिर्जा अहसानुल्लाह बेग का जन्मशती समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि के रुप में आये जान ए आलम संयुक्त सचिव, अल्पसंख्यक मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया । कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों द्वारा एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जान ए आलम व विशिष्ट अतिथि अतुल अंजान राष्ट्रिय सचिव,कम्युनिस्ट पार्टी  के हाथों विद्यालय में विभिन्न संस्थाओं में प्रथम स्थान पाने वाले छात्राओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। साथ ही अच्छे कार्य करने वाले शिक्षकों को भी प्रशस्ति पत्र और बुके देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर अतुल कुमार अंजान को मिर्जा एहसानुल्लाह व बाबूराम कुंवर सिंह की मित्रता के याद में हर वर्ष की भांति इस वर्ष का "फ्रेंडशिप अवार्ड" प्रदान किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतुल कुमार अंजान ने कहा कि मित्रता की याद में मिर्जा एहसानुल्लाह व बाबूराम कुंवर सिंह द्वारा इस क्षेत्र में जो पौधा रोपा गया था वह आज बड़ा वृक्ष बन गया है, जिसमें हजारों बच्चे हर वर्ष पढ़ते हैं।  उन्होंने छात्रा छात्र व छात्राओं से अपील की यही समय है कुछ करने का आप सभी मन से अध्ययन करें इसी के उपरांत आपका भविष्य उज्जवल होगा। उन्होंने आगे कहा की एक दिन में राष्ट्र का निर्माण नहीं हुआ है इसके लिए बड़ी क्रांति हुई है आज भारत ने 70 सालों में एक- एक कदम बढ़ाते हुए उपलब्धि हासिल की है पंडित जवाहरलाल नेहरु ने इस देश के लिए बहुत कुछ किया। आगे उन्होंने कहा हम सभी देशवासी एक हैं सबका मजहब भी एक है जिसको सबको मानना चाहिए। सभी धर्मो का सम्मान करना चाहिए। आगे उन्होंने कहा अंजान शहीद में शिक्षा का अलख जगाने के लिए विद्यालय खोला गया। जिसमें बच्चे शिक्षा ग्रहण कर अच्छे अच्छे पदों पर विराजमान हो रहे हैं वही बच्चों को भी टिप्स दिया और कहा यह वक्त जाया मत करो यह वक्त सवरने का वक्त होता है। खूब लगन और मेहनत से शिक्षा ग्रहण करें।यह समय दोबारा लौटकर नहीं आएगा। लोगों ने देश के लिए अपना लहू बहाया वहीँ विश्व पर तीसरे युद्ध का खतरा मंडरा रहा है कई देशों में एटमी हथियार बन रहे हैं जो पूरे विश्व के लिए खतरा बना हुआ है। देश बहुत तेजी से तरक्की कर रहा है। पंडित जवाहरलाल नेहरू ने देश को बनाने का कार्य किया आगे उन्होंने कहा विद्यालय ज्ञान का मंदिर होता है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश रामकृष्ण द्विवेदी ने कहा कि इस देश को आजाद कराने के लिए हर कौम के लोगों ने अपनी कुर्बानी दी। अंजान शहीद भी एक जगह है जहां पर कई लोगों ने अपना लहू बहाया और इस देश को आजाद कराने में अहम भूमिका निभाई। आगे उन्होंने कहा कि शिक्षा एक माध्यम है जिससे हर मुकाम हासिल किया जा सकता है।
विद्यालय में प्रथम स्थान पाने वाली छात्राओं को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिसमें हाई स्कूल में प्रथम स्थान पाने वाली कुमारी नविस्ता बानो, कुमारी इफ्रा बानो, इंटरमीडिएट में कुमारी हाजरा बानो, कुमारी आयशा खान, मौलाना आजाद इंटर कॉलेज के अन्नूर बानो, पूर्णिमा यादव, आतिका खानम, संजना सिंह एमए में दिव्या राय, समीरा, पूजा यादव, नीलम यादव, बीएड में जेबा नसीम, माधुरी यादव, सुप्रिया सहित आदि छत्राओं को सम्मानित किया गया साथ ही विद्यालय से सेवानिवृत्त हो चुके शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रबंधक मिर्जा आरिफ बेग ने सब का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।  इस मौके पर मौलाना आजाद इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर मोहम्मद शाहेदीन, मिर्जा अराफात बेग, पूर्व सांसद संतोष सिंह,अजय सिंह,प्रवीण सिंह, मिर्जा कमरुल हसन बेग,मुकेश राय,कमला राय,सुभान खान, मिर्जा महफूज बेग मुकेश राय, सविता प्रकाश यादव, रेनू यादव ,प्रियंका सिंह, कुमारी तमन्ना, कुमारी निशा यादव ,श्रीमती आसमा खातून श्रीमती फौजिया बानो, रिजवान अहमद, श्रीमती पुष्प लता राय, श्रीमती अरिफा काज़मी, अकील अहमद आदि लोग उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment