जहानागंज/आजमगढ़: थाना क्षेत्र के परदेशी मोड़ के पास शनिवार की देर रात को बाइक सवार को ट्रक ने धक्का मार दिया जिससें बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र के हीरापट्टी गांव निवासी मृत संजय यादव 30 पुत्र रमेश यादव शनिवार की देर शाम को अपने मित्र के साथ जहानागंज क्षेत्र में एक शादी समारोह से होकर वापस पुनः घर आ रहा था कि जैसे ही परदेशी मोड़ के पास पहुंचा ही था कि तभी पीछे से आ रही ट्रक ने धक्का मार दिया जिससें संजय की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पीछे बैठा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया और घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया । पुलिस ने घटना की सूचना परिजन को दी तो परिवार में कोहराम मच गया। परिजन रात में ही जिला अस्पताल में पहुंचे। मृतक के पास एक पुत्र एक पुत्री है। संजय जिला अस्पताल में साइकिल स्टैंड पर कार्य करता था पिछले एक माह पूर्व स्टैंड बंद हो गया और घर पर ही रहकर कृषि कार्य करता था। पुलिस अगली कार्यवाई में जुट गई।
Blogger Comment
Facebook Comment