आजमगढ़ : मोहम्मदपुर विकासखंड के अबू सईद पुर गांव में स्थित जूनियर हाई स्कूल में आए दिन गांव के कुछ मनबढ़ युवकों द्वारा सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया जा रहा है जिसकी शिकायत ग्राम प्रधान द्वारा बार-बार उच्चाधिकारियों से लेकर स्थानीय थाने को दी गई लेकिन कार्यवाही के अभाव में घटनाएं जारी हैं । मिली जानकारी के अनुसार 1 सप्ताह पूर्व स्कूल की बाउंड्री के एक हिस्से को को तोड़कर गिरा दिया गया तथा दिनांक 21 नवंबर को खिड़की के शीशे और 24 नवंबर को दरवाजे को तोड़ दिया गया तथा दिनांक 31 जनवरी की रात को चोर बच्चों के लिए लाया गया चावल, गेहूं उठा ले गए। जिससे आज विद्यालय में भोजन न बनने से बच्चों को दोपहर में खाली पेट रहना पड़ा। इस संदर्भ में शिक्षिका मधुबाला सिंह ने बताया कि पिछले 3 दिनों से आए दिन कुछ लोगों द्वारा किचन का दरवाजा तोड़ दिया जा रहा था, जिसको मैं बनवा कर सही करवा दे रही थी लेकिनआज जब वो विद्यालय पहुंची तो देखा की दरवाजा तोड़कर उसमें रखा लगभग 4 बोरा गेहूं और चावल चोर उठा ले गए। जिसके कारण खाद्यान्न ना होने से स्कूल में आज मध्यान्ह भोजन नहीं बन सका। इस संदर्भ में ग्राम प्रधान निर्मला यादव ने बताया कि इसकी शिकायत कई बार उच्च अधिकारियों से की जा चुकी है लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। पुलिस गांव में आती है और कुछ लोगों से पूछताछ करके शांत हो जाती है। अगर कुछ नाम प्रकाश में आया तो स्थानीय लोगों के दबाव में मामला शांत हो जाता है। जिसके कारण घटना में कोई कमी नहीं हो रही है और आए दिन सरकारी संपत्ति का रोज रोज नुकसान हो रहा है।
Blogger Comment
Facebook Comment