.

.

.

.
.

सगड़ी : अत्याधुनिक सुविधा से युक्त नारायण हॉस्पिटल का हुआ भव्य शुभारम्भ

सगड़ी/आजमगढ़: सगड़ी तहसील क्षेत्र के पकवाइनार चुनहवा चौराहा पर गुरुवार को नारायण हॉस्पिटल का भव्य शुभारम्भ प्रबंधक राजबहादुर सिंह समाजसेवी के कर कमलों द्वारा किया गया। ग्रामीण इलाके में इस तरह की अब तक कोई भी अस्पताल नहीं था। खासतौर से सगड़ी इलाके में इस अस्पताल के खुल जाने से लोगों को बेहतर इलाज की सुविधा मिलेगी। यहाँ आधा दर्जन विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा मरीजों का इलाज किया जाएगा एवं एंबुलेंस सेवा निशुल्क होगी। वही सप्ताह में एक दिन निशुल्क इलाज एवं निशुल्क दवा वितरण किया जाएगा। इतना ही नहीं पैथोलॉजी पर भी 50 प्रतिशत की छूट सप्ताह में दी जाएगी। इस दौरान रंगारंग कार्यक्रमों के साथ नारायण हॉस्पिटल का शुभारम्भ किया गया। जहां डॉ.राघवेंद्र विक्रम सिंह एमडी मेडिसिन एवं निदेशक ने बताया कि इस अस्पताल के खुल जाने की वजह से लोगों को बेहतर इलाज की सुविधा के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में सेवा प्रदान करना उद्देश्य है । जिसमें डा.आयशा परवीन, डा प्रियंका तिवारी, डा0 नरेश कुमार,डॉ.महेश कुमार,डा.एम ए अंसारी आदि चिक्त्सिकों द्वारा बेहतर इलाज सुविधा प्रदान की जाएगी। इस अवसर पर मुख्य रुप से पत्रकार रमेश सिंह कौशिक, प्रबंधक संतोष सिंह,सर्वेंद्र विक्रम बहादुर सिंह,राजेश राय,डा.अमरीक सिंह, अजय सिंह, मिस्टर, मुन्ना पासवान आदि उपस्थित थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment