आजमगढ़: मौलाना आजाद एजुकेशनल सोसायटी के तत्वावधान में 18 फरवरी को संस्थापक स्व. मिर्जा अहसानुल्लाह बेग की जन्मशती समारोह का आयोजन अंजानशहीद में किया गया है। यह जानकारी प्रबन्धक मिर्जा आरिफ बेग ने शुक्रवार को देते हुए बताया कि जन्मशती समारोह में स्व. अहसानुल्लाह बेग एवं स्व. बाबू राम कुँवर सिंह की मित्रता की याद में फ्रेंडशिप अवार्ड भी दिया जायेगा साथ ही इस अवसर पर आॅल इण्डिया मुशायरा होगा जिसमें हिन्दुस्तान के नामचीन शायर शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि समारोह की अध्यक्षता पूर्वमंत्री रामकृष्ण द्विवेदी करेंगे। बतौर मुख्य अतिथि संयुक्त सचिव अल्पसंख्यक मंत्रालय भारत सरकार समारोह में शिरकत करेंगे।
Blogger Comment
Facebook Comment