आजमगढ़: आजमगढ़ में विभागीय निरीक्षण को आये एडीजीपी पी वी रामास्वामी ने शुक्रवार की शाम 4:00 बजे देवगांव कोतवाली परिसर में पहुंचकर निरीक्षण किया। यहाँ उन्होंने बैरक का निरीक्षण, कंप्यूटर के बारे में जानकारी,हर थाने के सीसी कैमरे के बारे में जानकारी लेने के साथ ही ऍफ़ आई आर के बारे में भी पूछताछ की। उन्होंने त्यौहार रजिस्टर, गोपनीय डायरी, समाधान दिवस रजिस्टर,’लंबित मुकदमों का ब्यौरा आदि देखा एवं अपराधियों को चिन्हित करने के साथ-साथ थाने के रंगरोगन की बात कही। उन्होंने जब चौकीदारों से पूछा की वर्दी मिली है तो चौकीदारों ने वर्दी न होने की भी बात कही। पल्हना चौकी पर तैनात सिपाही अखिलेश कुमार यादव को वारंटी एवं मोटरसाइकिल बरामद करवाने के मामले में शाबाशी देते हुए प्रशंसा भी की। इसी के साथ साथ यूपी 100 की जानकारी लेते हुए उन्होंने पूछा कि दिन भर में कितने कॉल जाते हैं उन्होंने बताया कि पहले तो अधिक आते थे लेकिन अब प्रतिदिन तीन से चार कॉल आते हैं। उन्होंने जब यह पूछा कि घटनास्थल पर कितने समय पर पहुंचते हैं तो 100 डायल ने बताया कि 11 से 12 मिनट में हम मौके पर पहुंच जाते हैं। इसी प्रकार उन्होंने हर थाने पर जनरेटर होने की स्थिति एवं बिजली कितने घंटे मिलती है इसके बारे में भी पूछताछ की। कप्तान अजय साहनी ने उन्हें बताया कि देवगांव कोतवाली क्षेत्र के रेशमा चंद्रभान पुर में होलिका की जमीन का विवादित मामला है जिस पर बाउंड्री वॉल करा दी गयी है। इस अवसर पर स्टाफ आईजी राजेश श्रीवास्तव, डीआईजी विजय भूषण, वरिब्ठ पुलिस अधीक्षक अजय साहनी, सुभाष चंद्र गंगवार, सीओ संतोष सिंह, कोतवाल रूपेश कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment