आजमगढ़ :दीदारगंज थाने के भादों गांव निवासी जाकिर उर्फ सद्दाम परिवार सहित शुक्रवार को सुबह कार से जौनपुर जिले के खेता सराय जा रहा था। इस बीच रास्ते में कार अनियंत्रित होकर खाईं में पलट गई। कार पर सवार सद्दाम की 11 माह की दूधमुंही बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि माता-पिता सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दीदारगंज थाना क्षेत्र के भादों गांव निवासी 26 वर्षीय जाकिर उर्फ सद्दाम पुत्र जावेद शुक्रवार को सुबह अपनी कार से परिवार सहित जौनपुर जिले के खेता सराय स्थित किसी रिश्तेदार से मिलने जा रहा था। सुबह लगभग साढ़े नौ बजे दीदारगंज थाने की सीमा पार करते ही खेता सराय थाने के मवई गांव के पास पहुंचते ही कार अनियंत्रित हो कर सड़क से नीचे उतर गई और गहरी खाईं में पलट गई। दुर्घटना होते देख ग्रामीण दौड़ पड़े। सद्दाम की 11 माह की बच्ची आयत की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। जाकिर उर्फ जावेद,उसकी पत्नी रोमाना,18 वर्षीय शाहिद पुत्र जावेद और तीन वर्षीया जारिन पुत्री आमिर घायल हो गई। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर घायलों को कार में से बाहर निकाला और जौनपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया,जहां हालत गंभीर होने पर जाकिर उर्फ सद्दाम को डाक्टरों ने रेफर कर दिया। इधर बच्ची की मौत और परिजनों के घायल होने की सूचना मिलते ही घर पर कोहराम मच गया।
Blogger Comment
Facebook Comment