.

उर्स हाफिज ए मिल्लत व जलसा दस्तार बन्दी की तैयारी पूरी,24 घंटे रहेगी विद्युत् आपूर्ति,पुलिस सक्रिय







मुबारकपुर/आजमगढ़: इस्लामी जगत की केंद्रीय शिक्षण संस्था अलजामेअतुल अशरफिया अरबी यूनिवर्सिटी मुबारकपुर के संस्थापक एवं महान प्रसिद्ध सूफी संत हाफिज ए मिल्लत मौलाना शाह अब्दुल अजीज मुरादाबादी के 43 वाँ उर्स पाक शनिवार 17 फरवरी से आगाज जो 18 फरवरी तक चलेगा। जिसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है। अलजामेंअतुल अशरफिया के कुलपति हजरत मौलाना अब्दुल हाफिज साहब एवं नाजिम ए आला प्रबन्धक हाजी सरफराज अहमद अंसारी ने बताया कि दो रोजा उर्स एवं जलसा दस्तार बन्दी की तैयारी पूरी कर ली गयी है। उर्स पर प्रदेश की योगी सरकार खासी मेहरबान है। मुबारकपुर में 16 फरवरी से 19 फरवरी तक 24 घण्टे लगातार सप्लाई का आदेश दिया है। उतर प्रदेश पावर कापोर्रेशन लखनऊ शक्ति भवन से लौटे अब्दलुल्लाह पब्लिक स्कूल के प्रबन्धक जमीर अहमद अंसारी ने बताया कि सरकार ने उर्स पर विशेष बिजली की आपूर्ति के आदेश दिए हैं। इस के लिए लोगों ने सरकार को बधाई दी है। उर्स के पहले दिन मोहल्ला पुरानी बस्ती स्थित हाफिज ए मिल्लत के आवास पर बाद नमाजे फज्र कुरआन खानी से आरम्भ होगी और शहजादा मौलाना अब्दुल हाफिज साहब की कयादत में इनके आवास से दिन के दो बजे भव्य जुलूस निकलेगा जो नगर की गश्त करता हुआ रोडवेज चौराहा होते हुए जामिया अशरफिया उर्स गाह स्थल दरगाह पहुँच कर दुआ में परिवर्तन हो जायेगा। तथा दूसरे दिन हाफिज ए मिल्लत के मजार पर कुरआन खानी बाद नमाजे फज्र होगी और दो बजे हाफिज ए मिल्लत के पुरानी बस्ती आवास से जुलूसे चादर उठेगा। शाम चार बजे चादर पोशी और गुल पोशी मजार शरीफ पर होगी और रात आठ बजे जलसा दस्तार ए बन्दी और फारिग होने वाले छात्रों को उपाधि से नवाजा जायेगा। रात 11 बजकर 55 मिनट पर कुल शरीफ होगा। उर्स में लाखों की भीड़ को देखते हुए एसपी अजय कुमार साहनी के निर्देश पर सीओ सदर मोहम्मद अकमल खां व मुबारकपुर थानाध्यक्ष अनूप कुमार शुक्ला ने शुकव्रार को एक बैठक कर जामिया अशरफिया के साथ अपनी रणनीति बनाई और तय किया की उर्स को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात होगी। साथ ही उर्स स्थल पर पुलिस अपना कैम्प भी स्थापित कर दिया गया है। ज्ञात होकि दो दिन उर्स में देश विदेश के लाखोंजायरीन का आगमन होता है और पूरा क्षेत्र मिल्लत मय हो जाता है। इस अवसर पर अशरफिया कैम्पस में रंग रोगन करने के साथ ही झालरों से सजा दिया गया है। सठियांव मार्ग पर उर्स स्थल से पांच किलो मीटर पहले ही पुलिस बैरियर लगा दी है ताकि जायरीन को आने जाने की सुविधा हो सके। 


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment