मार्टिनगंज :आजमगढ़ : स्थानीय तहसील के ग्राम पंचायत यूसुफपुर खानपुर ग्राम प्रधान पति ज्ञानचंद यादव के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में गांव के ग्रामीणों ने तहसील दिवस पर ज्ञापन सौंपा । आरोप लगाया की तहसील क्षेत्र के विभिन्न गांव में राशन माफियाओं के चलते गरीबों को खाद्यान्न नहीं मिल पा रहा है । जिसको लेकर आए दिन ग्रामीण द्वारा तहसील का घेराव किया जा रहा है । इसी के चलते आज तहसील दिवस पर युसूफ पुर खानपुर सहित दर्जनभर गांव के ग्रामीणों ने तहसील दिवस का घेराव करते हुए आरोप लगाया कि राशन कार्ड की सूची से अपात्रों की जगह पात्रों का नाम काट दिया गया है। वह गरीब है जिनके पास सुबह शाम खाने को नहीं है उनका नाम काट दिया गया है तथा जिनके पास बिल्डिंग , चार चक्का , बंगला है उनका नाम सूची में दर्ज कर लिया गया है । यह खण्ड विकास विभाग की मिलीभगत से माफियाओं द्वारा किया जा रहा है। ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी इंद्रभान तिवारी को लिखित ज्ञापन सौंपकर मांग करते हुए कहा कि पात्रों के नाम दर्ज कराकर गरीबों को खाद्यान्न दिलाया जाय उपजिलाधिकारी मार्टीनगंज इन्द्रभान तिवारी ने जांच करवा कर अपात्रो का नाम कटवाने तथा पात्रो कानाम जोडऩे का आश्वासन दिया ।इस अवसर पर मुख्य रूप से राम चौधरी चौहान , राजेश चौहान , इंदल यादव , कृष्ण मुरारी , कमलेश , शेर सिंह चौहान , धर्मेंद्र चौहान , मीरा , लालमन चौहान , सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
Blogger Comment
Facebook Comment