.

फूलपुर :पुजारी ने मंडलायुक्त से की 32 एकड़ भूमि पर अवैध कब्जा मुक्त कराने की मांग


आजमगढ़: फूलपुर तहसील क्षेत्र के तरकुलहा और निजामपुर गांव में सरकारी भूमि पर हुए अवैध कब्जे को लेकर हनुमान मंदिर के पूजारी राधेमोहन मंगलवार को तहसील दिवस में मंडलायुक्त से मिले। उन्होंने 32 एकड़ भूमि पर हुए अवैध कब्जे को जल्द से जल्द खाली कराने की मांग किया।
तहसील दिवस में मंडलायुक्त को दिये गये प्रार्थना पत्र में हनुमान मंदिर के पुजारी व तरकुलहा गांव निवासी राधेमोहन ने बताया कि निजामपुर और तरकुलहा गांव की 12 एकड़ भूमि पर क्षेत्र के पूर्व विधायक अब्दुल कलाम ने अपनी पत्नी कमरूनिशां को मृतक दिखाकर उसके नाम करा लिया है। इसके अलावा ग्राम समाज की भूमि झाड़ी पोखरी, खेल का मैदान चारागाह आदि 132 लैंड की भूमि पर भी इन्होंने नाजायज तरीके से कब्जा कर रखा है। इस संबंध में उपजिलाधिकारी फूलपुर को कई बार लिखित रूप से अवगत कराया गया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई तो 26 जनवरी को झंडारोहण के समय हमने आत्महत्या का फैसला किया।
इसके पूर्व 25 जनवरी की रात में थानाध्यक्ष अहरौला व सीओ बूढ़नपुर ने हमें गिरफ्ता र कर लिया और जिलाधिकारी से बात कराया। जिलाधिकारी ने सरकार भूमि को दबंगों से मुक्त कराने का आश्वासन दिया। इसके बाद हमने आत्मदाह का निर्णय बदला। मंडलायुक्त को दिये गये पत्र में पुजारी ने एसडीएम, फूलपुर व चौकी इंचार्ज माहुल पर आरोप लगाते हुए बताया कि अधिकारीद्वय रात में मंदिर पर जाकर हमारे ऊपर दबाव बना रहे है कि इस मामले को तुल मत दीजिये। पुजारी राधेमोहन ने मंडलायुक्त को बताया कि 29 जनवरी की रात इसी मामले को लेकर मेरे ऊपर फायरिग भी हो चुकी है अगर कोई घटना घटती है तो इसकी जिम्मेदारी एसडीएम फूलपुर, चौकी इंचार्ज माहुल व पूर्व विधायक अब्दुल कलाम होंगे। मंडलायुक्त से मांग करते हुए उन्होंने सरकारी भूमि से अवैध कब्जे को हटाये जाने की मांग किया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment