.

.

.

.
.

मार्टिनगंज:ब्लॉक प्रमुख ने बाल विकास कार्यालय का किया औचक निरीक्षण,सही मिली शिकायतें





मार्टिनगंज : आजमगढ़ : स्थानीय तहसील मुख्यालय के बगल में स्थित बाल विकास परियोजना अधिकारी के कार्यालय का निरीक्षण शनिवार को ब्लाक प्रमुख एवं प्रभारी खंड विकास अधिकारी द्वारा क्षेत्रीय लोगों की शिकायत पर किया गया । निरीक्षण में सीडीपीओ अनुपस्थित मिले तथा उपस्थित सुपरवाइजर प्रभारी खण्ड विकास अधिकारी तथा ब्लाक प्रमुख द्वारा पूछे गए प्रश्नों का जवाब नहीं दे सकी । निरीक्षण के बाद ब्लाक प्रमुख एवं प्रभारी खण्ड विकास अधिकारी द्वारा जिला कार्यक्रम अधिकारी से बात की गई और आए दिन सीडीपीओ ब्लॉक कार्यालय से अनुपस्थित रहने की शिकायत के बारे में अवगत कराया गया । जिला कार्यक्रम अधिकारी ने कार्रवाई का भरोसा दिलाया। मार्टिनगंज क्षेत्र के तहसील मुख्यालय के बगल में बाल विकास परियोजना कार्यालय की संचालन होता है । क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि बाल विकास परियोजना अधिकारी महीनों कार्यालय पर नहीं आते हैं तथा परियोजना कार्यालय पर संचालित योजनाओं के बारे में कोई भी जानकारी लोगों को उपलब्ध नहीं कराई जाती है । आरोप है की विकास खंड स्तर पर 227 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हैं ,यहां भी मौके पर न तो आंगनबाड़ी वर्कर मिलती हैं ना तो उनके द्वारा रजिस्टर मे दर्शाये बच्चे भी उपस्थित नही रहते है। योजना का कार्यक्रम केवल कागजो तक ही सीमित है । शिकायत को ध्यान मे रखते हुए शनिवार को लगभग 11:30 बजे ब्लाक प्रमुख ठाकुर मनोज सिंह एवं प्रभारी खण्ड विकास अधिकारी रमेश कुमार शुक्ला द्वारा बालविकास परियोजना कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण में सीडीपीओ सतीश कुमार अनुपस्थित मिले। उपस्थित मुख्य सेविकाओं द्वारा ब्लाक प्रमुख एवं प्रभारी खण्ड अधिकारी द्वारा परियोजना कार्यालय द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में बात की तथा सबरी संकल्प योजना के तहत कुपोषण मिटाओ अभियान के तहत हुए कार्यों की जानकारी प्राप्त करनी चाहि लेकिन एक भी प्रश्न का संतोषजनक उत्तर मुख्य सेविकाओ ने नहीं दिया । पुष्टाहार वितरण में अनियमितता के बारे में जानकारी का भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला । इस हालत पर ब्लॉक प्रमुख द्वारा जिला कार्यक्रम अधिकारी से बात की गई और सीडीपीओ की आए दिन कार्यालय से अनुपस्थिति के बारे में जानकारी दी गई । इस पर ब्लॉक प्रमुख का कहना है की जिला परियोजना अधिकारी ने कहा है कि इस प्रकरण की जाचं कराकर सीडीपीओ एवं यहां पर नियुक्त कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी । 


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment