आज़मगढ़ : कन्धरापुर क्षेत्र में स्थित मंदुरी हवाई पट्टी का शुक्रवार को दिन में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया की दिल्ली से आयी 8 सदस्यीय टीम ने निरीक्षण किया। 8 सदस्यीय टीम का नेतृत्व कर रहे राजेश सिन्हा संयुक्त महाप्रबंधक एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इण्डिया ने कहा कि प्रथम चरण में इस हवाई पट्टी से 21 सीटर जहाज उड़ेंगे। जिसके लिए जमीनी स्तर पर ज्यादा से ज्यादा परिवर्तन करना पड़ेगा जैसे 2 टावर, बिल्डिंग, सेप्टिक टैंक, कार पार्किंग, बीएसएनएल टावर, फायर ब्रिगेड, कंट्रोल रूम के साथ साथ यात्रियो के बैठने के लिए कामन हाल का प्रबंध करना पड़ेगा। सेंटर से 75 मीटर दोनों तरफ दूरी बढ़ानी पड़ेगी। उन्होंने कहा की एयरपोर्ट बनाने के लिए जमीन पर्याप्त है और अगर कुछ और जमीन की आवश्यकता पड़ी तो उसे अधिग्रहण कर लिया जायेगा। यह योजना प्रदेश सरकार के प्लान में प्राथमिकता में है इसके लिए धन व सरकारी सुविधाओं का आवंटन प्रदेश सरकार करेगी। उन्होंने दावा किया की जितनी जल्दी उप्र सरकार हमारी मदद करेगी उतनी जल्दी हम इसे हवाई पट्टी से हवाई अड्डा बनाने का काम करेंगे। हमे इसकी जांच के लिये भेजा गया था, जिसमे गहन अध्य्यन के बाद जो भी कमियां पता चली हैं उसे उसे शीघ्र ही दूर कर दिया जायेगा। इस अवसर पर ललित कुमार मिश्र सिविल इंजीनियर, सीबी जैन सहायक अभियंता राघवेंद्र सिंह, जेई विजय कुमार तिवारी, उपजिलाधिकारी सगड़ी अभिरंजन, तहसीलदार सगड़ी, मनोज कुमार, राजस्व निरीक्षक, हल्का लेखपाल सहित आदि लोग उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment