आजमगढ़ 24 फरवरी 2018 -- मंडलायुक्त के0 रविन्द्र नायक ने शनिवार को कलेक्ट्रेट के विभिन्न अनुभागों/पटलों तथा अभिलखों, पंजिकाओं आदि का विस्तृत अवलोकन किया तथा रिकार्ड अपडेट रखने के साथ ही प्रभारी अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे पटलों का निरीक्षण करतें रहें तथा न्यायालयों में लम्बित वादों का निस्तारण समयबद्ध ढ़ंग से किया जाय। मंडलायुक्त ने निरीक्षण के पश्चात् जिलाधिकारी कक्ष में अधिकारियों के साथ बैठक करते हुये निर्देश दिये कि एक अभियान के तहत नजूल वक्फ की सम्पत्तियों आदि कोसूचीबद्ध कर उसकी समीक्षा करायें। उन्होंने गोसवारा को अपडेट करने तथा दीमक के स्थायी समाधान का निर्देश देते हुए कहा कि रिकार्ड में टेम्परिंग करने वाले कर्मी को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कार्यवाही सुनिश्चि की जाय। आयुक्त ने वसूली मे तेजी लाने के निर्देेश देते हुए कहा कि जो अमीन लक्ष्य के सापेक्ष वसूली न करे उसके खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित की जाय। उन्होने आॅडिट आपत्तियों का निस्तारण 15 दिन के अन्दर कर लेने के निर्देश देते हुए कहा कि 5 साल से पुराने वादों को चिन्हित कर प्राथमिकता के आधार पर उसका निस्तारण किया जाय। पेंशन प्रकरणों के सम्बन्ध में आयुक्त ने कहा कि कर्मचारी की सेवा निवृति तिथि से 6 माह पूर्व से उनकी पत्रावली तैयार कर ली जाय ताकि समय से उन्हें पेंशन मिल सके और कोई असुविधा न हो। उन्होने कहा कि सरकारी अधिकारी/कर्मचारी एक न एक दिन सभी को सेवा निवृत्त होना पड़ता है। इसलिए संवेदनशील होकर ऐसे प्रकरणों का निस्तारण किया जाय। आयुक्त के निरीक्षण/बैठक के समय जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक सिंह, अपर आयुक्त राजेन्द्र कुमार, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) वी0के0 गुप्ता, ए0डी0एम0 प्रशासन लवकुश कुमार त्रिपाठी, सी0आर0ओ0 आलोक कुमार वर्मा, उप जिलाधिकारी सदर प्रशान्त कुमार, एस0डी0एम0 सगड़ी रवि रंजन आदि उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment