.

.

.

.
.

जौनपुर :: बापू बाजार में बच्चों को मिला होली का उपहार

जौनपुर: राम किशुन सिंह महाविद्यालय सिद्दीकपुर समीप पंचायत भवन में महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक सेविकाओं द्वारा बापू बाज़ार लगाया गया। बापू बाजार में पूर्वांचल विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग के अध्यक्ष डॉक्टर मनोज मिश्र ने कहा कि बापू बाजार के माध्यम से ग्रामीणों की सच्ची सम्मान सहित सहायता की जा रही है। इस बाजार की श्रृंखला को अनवरत जारी रखना होगा। जो विद्यार्थी पठन पाठन के साथ सामाजिक सेवा के कार्यों में जुड़े रहते हैं उनके व्यक्तित्व का विकास अलग तरीके से होता है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो डॉ राजा राम यादव ने सभी महाविद्यालयों से बापू बाजार के माध्यम से समाज की सेवा करने की अपेक्षा की है। बतौर विशिष्ट अतिथि डॉ दिग्विजय सिंह राठौर ने बापू बाज़ार के विविध आयामों पर अपनी बात रखी। अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रबंधक शिव कुमार सिंह ने किया। अतिथियों का स्वागत बापू बाज़ार के संयोजक कार्यक्रम अधिकारी सिद्धार्थ शंकर सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्य डॉ अनिल उपाध्याय ने किया। यह बापू बाज़ार विशेषकर ग्रामीण बच्चों के लिए लगाया गया था । बच्चों को कॉपी, पेंसिल, रबड़, टॉफी, बिस्कुट आदि स्वयंसेवक सेविकाओं ने होली के उपहार के रूप में भेंट किया। बच्चे बापू बाजार में वस्तुओं को पाकर काफी खुश दिखे. साथ ही कपड़े ग्रामीण महिलाओं को प्रतिकात्मक मूल्य पर उपलब्ध कराए गए। इस अवसर पर डॉ पुनीत सिंह द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment