आजमगढ़: स्वच्छता को लेकर सरकार भले ही गंभीर हो लेकिन ग्रामीणों की सुने और देखें तो रानी की सराय ब्लाक के रूदरी गांव के ग्राम प्रधान ही स्वच्छता में अड़ंगा डालने का काम कर रहे हैं। जिससे रूदरी गांव में स्वच्छता अभियान दुर्व्यवस्था की भेंट चढ़ गया था। ग्रामीणों ने कई बार प्रधान से गांव में साफ़ सफाई को लेकर शिकायत किया लेकिन प्रधान हर बार आश्वासन देते रहे। इसी को लेकर सोमवार को ग्रामीणों ने खुद ही कमान संभाली और युवा शेषनाथ यादव की अगुवाई में पूरे गांव की नाली की सफाई से लेकर झाडू लगाकर अपने गांव को साफ़ कर दिया। गांव निवासी शेषनाथ यादव ने बताया कि गांव में सफाईकर्मी तैनात है लेकिन ग्राम प्रधान उसे अपने घर आदि की सफाई कराते है, इसको लेकर हमने कई आपत्ति जतायी लेकिन उसने कहा कि तुम लोगों को जो करना है करो मुझसे नहीं मतलब। ऐसे में ग्राम में काफी गंदगी व्याप्त हो गयी थी नालिया बजबजां रही थी जिससे संक्रामण बिमारियों होना शुरू हो गया था। सफाई के अभाव में ग्रामीणो का जीना मुहाल हो गया था । सोमवार को ग्रामीणों ने चंदा लगाकर सब्मर्सिबल पम्प के जरिये नालों में पानी छोड़ा और पुरूष व महिलाओं ने पूरे नाले की सफाई खुद कर दिया। इसके बाद ग्रामीणो ने पूरे गांव की सड़कों की भी सफाई किया। सफाई करने वालों में सूबेदार यादव, अजीत, दुर्गा, डबलू, ऋषि, डीएम यादव, दुर्गेश, सोनू, अमरजीत, कमलावती, शारदा देवी, प्रमिला, उर्मिला देवी आदि ग्रामीण शामिल रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment