आजमगढ़: रोडवेज परिसर के नवनिर्मित भवन में गुणवत्ता में अनियमितता व चालकों द्वारा मनमानी किये के मामले को जिला प्रशासन ने संज्ञान में लेते हुए निगम को पत्र जारी किया लेकिन इसके बावजूद रोडवेज क्षेत्र में बसों को अभी भी बेतरतीबी से ही खड़ी किया जा रहा है। जिसको लेकर हिन्दू युवा वाहिनी के पूर्व जिलाध्यक्ष व संयोजक हरिवंश मिश्रा के नेतृत्व में मंगलवार को एक प्रतिनिधिमंडल जिला प्रशासन से मिला और उन्हें पुनः बताया कि जिला प्रशासन के आदेश को भी निगम के अधिकारी ठेंगा दिखा रहे है। ऐसे में जिला प्रशासन से दंडात्मक कार्यवाही की मांग किया गया। ज्ञापन में हियुवा के पूर्व जिलाध्यक्ष हरिवंश मिश्र ने बताया कि बीते आठ फरवरी को जिला प्रशासन को अगवत कराया गया था कि पूर्ववर्ती सपा सरकार में उक्त रोडवेज बिल्डिंग का निर्माण कराया गया था लेकिन निर्माण दोयम दर्जे का होने के कारण शुभारंभ के पूर्व ही छत से पानी का रिसाव शुरू हो गया है। इस रिसाव से नई बिल्डिंग के निर्माण की पूरी कलई खुलती नजर आ रही है, जिससे बिल्डिंग की दीवार तथा वाल पेंटिंग खराब हो रही है। बिल्डिंग की लिफ्ट अभी शुरू ही नहीं हुई कि वर्तमान में खराब हो गयी है। यहीं नहीं, वर्तमान में जितनी भी एयरकंडीशनर (एसी) मशीनें लगायी गयी थी उसमे से कई मशीनें गायब है। ऐसे में पूरा निर्माण कार्य ही संदेह के घेरे में प्रतीत हो रहा है। श्री मिश्र ने आगे बताया कि परिवहन विभाग के उच्चाधिकारियों के नाक के नीचे ही रोडवेज बसों के चालकों द्वारा मनमानी किया जा रहा है वे अपने अपनी बसों को रोडवेज के आस-पास बेतरतीब ढ़ंग से खड़ी कर देते है जिसके परिणामस्वरूप दीवानी कचहरी गेट से लगाये बवाली मोड़ तक प्रतिदिन घंटों जाम मिलता है जिससे पूरा यातायात व्यवस्था प्रभावित हो जाती है जबकि वही रोडवेज चौकी भी स्थित है लेकिन चालकों के मनबढ़ई के आगे चौकी के पुलिस कर्मी भी मूकदर्शक बन जाते है। सबसे बड़ी बात कि उक्त जाम के बीच में एम्बुलेस सेवाएं भी पूरी तरह बाधित हो जाती है जिससे मरीज की जान पर बन आती है। ऐसे में प्रशासन प्राथमिकता के आधार पर उक्त प्रकरण पर कार्यवाही करें ताकि स्थानीय जनता को रोडवेज प्रशासन के उदासीन रैवये से मुक्ति मिल सकें। प्रतिनिधिमंडल में भाजपा नेता राजबहादुर सिंह, विश्व हिन्दु महासंघ के जिला प्रभारी हलधर दुबे, रामसकल चौहान, रविन्द्र यादव, सौरभ गुप्ता, राजेश पांडेय, सूर्यप्रकाश यादव, वंश पांडेय, रवि मौर्या, रूद्र पांडेय, राजेश चौबे, रोहित, राहुल यादव सहित आदि मौजूद रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment