आजमगढ़ : मेहनाजपुर-देवगांव मार्ग पर मंगलवार की सुबह रामनगर मोड़ के पास एक अनियंत्रित पिकअप ने कहर बरपाया। देवगांव की तरफ से आ रही इस तेज रफ़्तार पिकअप ने दो बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में एक बाइक से दसवीं की परीक्षा देने जा रहे छात्र व उसके पिता ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि दूसरी बाइक पर सवार 3 अन्य लोग भी घायल हो गए। जानकारी के अनुसार मेहनाजपुर क्षेत्र में क़स्बा पूरब का पूर्व निवासी दानिश अहमद (17 )अपने पिता इक़बाल(45) के साथ हाईस्कूल की परीक्षा देने अपने सेंटर लहुआ, लालगंज जा रहा था। वहीं तीन और लोग जिनमें एक इटैली थाना मेहनाजपुर निवासी नवीन पुत्र नागेन्द्र राम और एक मौधा गाजीपुर निवासी अमित कुमार पुत्र अजीत कुमार, तीसरा मनोज कुमार पुत्र श्यामसुन्दर राम निवासी कोटा देवगाँव बुरी तरह घायल हो गए। घायल व दर्द से छटपटाते लोगों को मेहनाजपुर थाने की डायल 100 की पीआरवी 1036 की पुलिस टीम ने वाहन से सीएचसी मेहनाजपुर पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने घायलों को जिला अस्पताल के लिए रेफ़र कर दिया। मौके पर पहुंचेपरिजन ने उचित उपचार के लिए घायलों को लेकर वाराणसी ट्रामा सेण्टर गए हैं, जिसमे इटैली निवासी नवीन की हालत गंभीर बनी हुई हैं।
Blogger Comment
Facebook Comment