आजमगढ़: भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा मिलेनियम वोटर अभियान जोर-शोर से चलाया जा रहा है जिसके क्रम में शहर से सटे मुनरा सराय गांव में मंगलवार को अभियान नगर प्रभारी दिप्तेश सिंह राकी की अगुवाई में चलाया गया। नगर प्रभारी दिप्तेश सिंह ने कहा कि इस अभियान के द्वारा 1 जनवरी 2018 को 18वर्ष पूरे करने वाले युवाओं को मतदाता बनाने के लिए भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा फार्म भरवाया जा रहा है साथ ही युवाओं को मतदाता फार्म भरने और वोटर बनाने की प्रक्रिया से परिचित कराया गया। जिला संयोजक कमलेन्द्र मिश्र मोनू ने कहाकि भाजयुमो इकाई द्वारा 3461 बूथों पर जाकर नये मतदाता को वोटर बनाने का काम जोर-शेार से चल रहा है। जिसके तहत मुनरासराय में कैम्प लगाया गया है। इस अवसर पर सह प्रभारी विक्रांत सिंह, बबलू सोनकर, विशाल, शर्मा, संजीव यादव, जिला सह संयोजक अमन कुमार गोंड़, निखिल सिंह, विशाल सिंह, प्रधान पारसनाथ सोनकर,चन्द्रप्रकाश शुक्ला, रोशन श्रीवास्तव, विजय मौर्या सहित आदि भाजयुमो सदस्य व ग्रामीण युवा मौजूद रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment