आजमगढ़: उत्तर प्रदेश होमगार्डस अवैतनिक अधिकारी व कर्मचारी एसोसिएशन की मासिक बैठक नगर के मेहता पार्क में मंगलवार को सम्पन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष लालबहादुर पाठक व संचालन मर्याद यादव ने किया। बैठक को संबोधित करते जिलाध्यक्ष लालबहादुर पाठक ने कहा कि होमगार्ड निरंतर अपनी मांगों को लेकर जमीनी संघर्ष कर रहा है लेकिन हमारी मांगों के प्रति सरकार ने कभी भी गंभीरता नहीं दिखायी। श्री पाठक ने आगे कहा कि होमगार्डो के लिए किसी भी थाने में बैरक नहीं दिया गया जबकि थाने में हमारे साथी 24 घंटे रहते है ऐसे में शीध्र ही प्रत्येक थानों में होमगार्डस के लिए बैरक उपलब्ध कराया जाये, दैनिक भत्ता बढ़ाया जाये, पुलिस वैरिफेशन के नाम पर हो रही धनउगाही पर रोक लगाया जाय, नवीनीकरण के नाम पर अवैवितक जवानों को परेशान न किया जाये, प्रत्येक वैतनिक अधिकारियों का भी पुलिस वैरिफिकेशन व मेडिकल कराया जाये, अवैतनिक होमगार्डो को मेडिकल के नाम पर मानसिक उत्पीड़न किया जाना बंद हो, झूठे आरापों में निष्कासित होमगार्डो जवानों को बहाल किये जाने की मांग उठायी। मर्याद यादव ने बताया कि एसोसिएशन के प्रदेश इकाई द्वारा मार्च में किसी भी धरना की कोई भी अधिकारिक सूचना नहीं है ऐसे में अफवाहों पर ध्यान न दें। धरने में राजेश शुक्ला, कमलेश सिंह, रूपचन्द राम, रामप्रसाद वर्मा, सुधीर तिवारी, मुन्नी प्रसाद, मुस्ताक अहमद, प्रमोद यादव, सुरेंद्र शर्मा, आशुतोष राय, विजय पांडेय, उमाशंकर, ओमकार प्रजापति, नीरज मिश्रा, हीरामणि पाठक, अशोक राम, रमेश यादव, अरूण मौर्या, भीमा यादव, ब्रह्मदेव सिंह सहित आदि होमगार्ड जवान मौजूद रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment