.

अंजान शहीद: अखिल भारतीय मुशायरे में शायरों ने बांधा समा

सगड़ी :आजमगढ़ ::तहसील क्षेत्र के मौलाना आजाद इंटर कॉलेज अंजान शहीद के प्रांगण में रविवार रात मिर्जा अहसानुल्लाह बेग जन्मशती समारोह के अवसर पर ऑल इंडिया मुशायरा का आयोजन किया गया। जिसमें दूर दराज से आए शायरों ने एक से बढ़कर शेर पढ़कर समां बांध दिया। नदीम शाद ने कहा तुम से बिछड़े तो सोचा था बस एक जान अलग हो गई, अब एक जान से दो जिस्म अलग हो गए। अना देहलवी ने कहा जिंदगी जिसपे मैंने मारी थी हर अदा जिसको प्यारी थी वो नजर से उतर गया है.. सुनाकर सभी को रससिक्त कर दिया। सबीना अदीब ने कहा न दोस्तों के करम रहेंगे न दुश्मनों के सितम रहेंगे। दिल्ली से आए इकबाल अख्तर ने कहा हमको हमारे सब्र का खूब सिला दिया गया, या अली दवा न दी गई दर्द बढ़ा दिया गया। जौहर कानपुरी मुशायरा पेश करते हुए कहा अंगारों का फूल बनाया जाएगा। डा कलीम कैसर ने कहा चाहतों की जरा दी दस्तक पर दरवाजा खोल सकता है, इश्क ऐसा है प्यारे गूंगा भी बोल सकता है। मौजूद दर्शकों ने मुशायरे का खूब लुत्फ उठाया। हर एक शेर पर तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा परिसर गूंजता रहा। इस दौरान दिल्ली से आये मोईन शादाप ने कहा मुद्दतों हमें अपने तराजू मे रखा। तब कही जाकर अपने बाजू में रखा। चरण सिंह बशर ने भी अपनी नज्म से सभी को मदहोश कर दिया। अंशु प्रिया ने नज्म पेश करते हुए कहा कि इस दिल में तेरे प्यार का अरमान बहुत है, रोने लगू तो दर्द का सामान बहुत है। अंशू ने इस शेर पर खूब वाहवाही लूटी । वही लखनऊ से आए सर्वेश अस्थाना ने अपने हास्य पंक्तियों से सबको खूब गुदगुदाया कहा हमने पुलिस अफसर से पूछा आतंक कैसे होता है ,जो पकड़ा गया वह अपराधी जो नहीं पकड़ा गया आतंकवादी होता है। संचालन नदीम ने किया। इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक मिर्जा आरिफ बेग, मिर्जा अराफात बेग, मौलाना आजाद इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर मोहम्मद शाहेदीन , अतुल कुमार अंजान, मुकेश राय, शुभान प्रधान, प्रवीण सिंह आदि लोग मौजूद थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment