आजमगढ़: बहुजन समाज पार्टी कार्यालय पर मंगलवार को बसपा जनों की बैठक सम्पन्न हुईं। जिसमें कार्यकर्ताओं ने नवनियुक्त जिलाध्यक्ष अनिल कुमार का माला पहनाकर स्वागत करते हुये मिठाई खिलाकर बधाई दीं। नवनियुक्त जिलाध्यक्ष अनिल कुमार ने कहाकि केन्द्र व प्रदेश की भाजपा सरकार से जनता उब चुकी है। सरकार अच्छे दिन आने की बात कह कर जनता को ठगने का काम किया लेकिन अब देश की जनता समझ चुकी है कि यह सरकार मात्र पूजीपतियों के हित में काम करती है, इसलिए आगामी लोकसभा चुनाव में बसपा उन्हे उखाड़कर फेंकेगी। उन्होने कहाकि बसपा शासन काल में चलायी गयी सभी योजनाओं को भाजपा सरकार ने बंद कर दिया है। जिससे आम जन को योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। लोग अपने हक व न्याय के लिए दर दर भटक रहे है, भाजपा सरकार दलितों का उत्पीड़न कर रही व अन्य लोग भी इससे अछूते नहीं है। जिलाध्यक्ष ने आगे कहाकि बसपा सुप्रीमो मायावती ने मुझको जिलाध्यक्ष बनाकर जो जिम्मेदारी सौंपी है मैं उन पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा। कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होते है। उन्होंने कार्यकर्ताओ में ज़ोश भरते हुए कहा कि आप जन जन तक जाकर बसपा शासन काल में कराये गये विकास कार्यों व योजनाओं के बारे में लोगों को बतायें और आमजन को पार्टी से जोड़ने का काम करें।जिलाध्यक्ष ने कहाकि कार्यकर्ता पार्टी को बूथ स्तर पर मजबूत बनायें ताकि आने वाले लोकसभा चुनाव में बसपा सुप्रीमों को दिल्ली की गद्दी पर बैठाया जा सकें। इस अवसर पर अमन नाथ गौतम, गया प्रसाद, अवधेश सरोज, बलराम भारती, अजय कुमार, बाली जी, विनोद कुमार, केशव भारती, रामनरायन भारती, चन्द्रभूषण, अरूण आर्या, दीपक कुमार एडवोकेट, कमलेश प्रधान, राजेश कुमार, राजाराम, झुम्मन सलमानी, मो राशिद, अरविन्द, धीरज कुमार सभासद सहित आदि लोग मौजूद थे।
Blogger Comment
Facebook Comment